Watch: पहले वनडे में केएल राहुल के 75 रन बनाने के बाद सुनील शेट्टी ने वेंकटेश प्रसाद पर साधा निशाना

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मैच जीताऊ 75 रनों की पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. राहुल की पारी के बाद उनके ससुर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद पर निशाना साधा है. वेंकटेश ने राहुल की जमकर आलोचना की थी.

By AmleshNandan Sinha | March 19, 2023 8:18 PM

भारत ने पहले वनडे में केएल राहुल के 75 रनों की नाबाद पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था. वानखेड़े स्टेडियम में राहुल की इस पारी ने उनके आलोचकों को चुप करा दिया है. एक समय वेंकटेश प्रसाद ने आलोचनाओं की बाढ़ आ गयी है. टेस्ट टीम से बाहर किये जाने और अपनी उप-कप्तानी की भूमिका खोने के कुछ ही हफ्तों बाद, राहुल ने कम स्कोर वाले थ्रिलर में एक बहादुर और नाबाद 75 रन बनाकर भारत को शुरुआती जीत दिलायी.

सुनील शेट्टी ने वेंकटेश प्रसाद पर बोला हमला

केएल राहुल की इस पारी के बाद उनके ससुर और बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने अनुभवी क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद पर निशाना साधा है. प्रसाद भारतीय टेस्ट टीम में राहुल की जगह पर सवाल उठाने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के दौरान कई तरह के ट्वीट किये थे. उन्होंने चयनकर्ताओं, बीसीसीआई और कमेंटेटरों को भी फटकार लगायी थी. उन्होंने राहुल के पिछले रिकॉर्ड का जिक्र भी अपने ट्वीट में किया.

Also Read: IND vs AUS 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदा, केएल राहुल ने जड़े शानदार 75 रन
भिड़ गये थे वेंकटेश और आकाश चोपड़ा

राहुल की इस तरह आलोचना के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा उनके बचाव में आये और वेंकटेश के साथ उनकी लंबी बहस भी चली. राहुल ने अपनी उप-कप्तानी खो दी जब बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की और बाद में उन्हें प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया. शुक्रवार को राहुल ने वनडे में भारतीय टीम में वापसी की और टीम को जीत दिलायी.

सुनील शेट्टी का वीडियो वायरल

जब सुनील शेट्टी से राहुल की इस पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वेंकटेश पर अपरोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि ऊपर वाला जब है न, बाहर कोई कुछ भी बोले. हालांकि राहुल विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार हुए. भारत यह मुकाबला 10 विकेट से हार गया.

Next Article

Exit mobile version