17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: वीडियो साक्ष्य के साथ टीम इंडिया के पूर्व स्टार ने इंग्लैंड को दिखाया आईना, पूछा- कहां है खेल भावना

एशेज टेस्ट के आखिरी दिन लॉर्ड्स के मैदान पर जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट पर काफी हंगामा हुआ. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी इसे खेल भावना के खिलाफ बताया. वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर किये जा रहे हैं, जिसमें इंग्लैंड ने भी खेल भावना नहीं दिखायी थी.

दूसरे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन बेन स्टोक्स को विवादास्पद तरीके से रन आउट करने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट जगत में मचे हंगामे के बीच कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इंग्लिश टीम के “पाखंड” की निंदा की है. कई प्रशंसक उन अवसरों के वीडियो को सबूत के तौर पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम का खेल भावना कहीं दिखायी नहीं देता. भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी इस बहस में शामिल हो गये हैं. चोपड़ा ने 2022 के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे इंग्लैंड खुद ‘खेल की भावना’ को ऊपर उठाने में विफल रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मंगलवार को एक प्रशंसक ने जैक लीच की डिलीवरी का वीडियो शेयर किया, जहां इंग्लैंड के स्पिनर ने न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स को कैच आउट कराया. हेनरी का शॉट नॉन-स्ट्राइकर डेरी मिशेल के बल्ले से टकराया और उसके इंग्लैंड के फिल्डर ने कैच कर लिया. वीडियो को आगे शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा कि अगर इंग्लैंड वास्तव में खेल भावना का सम्मान करता तो उन्होंने लीच के मामले में अपील वापस ले ली होती.

Also Read: Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो Out or Not Out, जानें क्या कहते हैं नियम, रन आउट के बाद लॉर्ड्स में हुआ था हंगामा
आकाश चोपड़ा ने कही यह बात

आकाश चोपड़ा ने बेहद तल्ख अंदाज में लिखा, ‘आउच. आप ‘द स्पिरिट ऑफ द गेम’ के मशाल वाहक को अपील वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने के बजाय अपने कंधे उचकाते हुए भी देख सकते हैं.’ चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘इसके अलावा, उनके पाखंड को उजागर करने वाले कई वीडियो भी प्रसारित हो रहे हैं… जिनमें कुछ मौजूदा खिलाड़ी भी शामिल हैं. इंग्लिश क्रिकेट का पाखंड और अधिकार की भावना कुछ और है.’


ऑस्ट्रेलिया ने जीते दोनों मुकाबले

दूसरे एशेज टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी द्वारा जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट करने के बाद इंग्लिश समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया की भारी आलोचना की. यहां तक कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी कहा कि जो कुछ हुआ वह ‘खेल की भावना’ के खिलाफ था. लॉर्ड्स में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें