11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: WPL के अगले सीजन में खेलना चाहती है यह बॉलीवुड अदाकार, बल्लेबाजी देख आप भी रह जायेंगे हैरान

WPL 2023- महिला प्रीमियर लीग का खुमार दर्शकों पर चढ़ चुका है. बॉलीवुड अदाकारा सैयामी खेर भी काफी रोमांचित हैं और वह भी इस टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि उनका बचपन का शौक था क्रिकेट खेलना और वह स्कूल और कॉलेज में इसे खेलते रही हैं.

महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण चल रहा है. मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की. ब तक कुल चार लीग के मुकाबले हो चुके हैं. इस टूर्नामेंट को उम्मीद से बढ़कर दर्शकों का प्यार मिल रहा है. हरमनप्रीत कौर की प्रभावशाली पारी और ग्रेस हैरिस की मैच विनिंग पारी से लेकर तारा नॉरिस और किम गर्थ के पांच विकेट लेने तक, क्रिकेट प्रशंसकों को मौजूदा WPL में कई आश्चर्यजनक प्रदर्शन देखने को मिले.

एक्ट्रेस ने किया ट्विट

WPL का बुखार बढ़ने पर बॉलीवुड अदाकारा सैयामी खेर ने ट्विटर पर इस टूर्नामेंट को “व्यक्तिगत जीत” बताया है. उन्होंने नेट्स में अपनी बल्लेबाजी का एक वीडियो अपलोड किया और अगले साल टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जतायी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैंने स्कूल में हर संभव खेल खेला. 11 लड़कियों को इकट्ठा करने से लेकर एक टीम बनाने तक, आज WPL देखना एक व्यक्तिगत जीत की तरह लगता है. हो सकता है, मैं अपने बचपन के सपने को पूरा कर सकूं और अगले साल चयन के लिए प्रयास कर सकूं.

Also Read: WPL प्वाइंट्स टेबल में मुंबई ने किया टॉप तो गुजरात को मिला आखिरी स्थान, जानिए बाकी टीमों का क्या है हाल
ट्वीट पर मिल रहे खूब कमेंट

सैयामी के पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने टिप्पणी की, ‘अद्भुत शॉट्स’. एक अन्य यूजर ने लिखा 2024 के लिए नीलामी. चलो!”. कुछ अन्य टिप्पणियों में “यह वास्तव में आश्चर्यजनक है!” और “व्हाट ग्रेट पोजिशन सैयामी! दैट स्ट्रेट एंड ऑन ड्राइव” शामिल हैं. डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों के बीच कुल 20 लीग मैच होंगे, जिनमें से आखिरी मैच 21 मार्च को रात में होगा.

मुंबई इंडियंस टॉप पर

जहां टेबल-टॉपर सीधे इवेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा, वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 24 मार्च को एलिमिनेटर खेलेंगी. गेम के विजेता का सामना 26 मार्च को फाइनल में टेबल-टॉपर से होगा. अंक तालिका में सबसे ऊपर मुंबई की टीम है. इस टीम ने अपने दो में से दोनों मुकाबले जीते हैं. जबकि गुजरात जायंट्स अपने दोनों मैच गंवाकर इस सूची में सबसे नीचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें