Video: 12 साल की सुशीला मीना ने खेल मंत्री को किया क्लीन बोल्ड, सचिन भी कर चुके हैं तारीफ

Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव की 12 साल की क्रिकेटर सुशीला मीना सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. महान सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की है. उन्होंने नेट पर राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को बोल्ड कर दिया.

By AmleshNandan Sinha | January 6, 2025 6:39 PM

Sushila Meena: राजस्थान के एक छोटे से गांव की रहने वाली 12 साल की क्रिकेटर सुशीला मीना ने क्रिकेट जगह को प्रभावित किया है. महान सचिन तेंदुलकर ने उनका एक वीडियो शेयर कर कहा था कि इस छोटी बच्ची का गेंदबाजी एक्शन जहीर खान की तरह है. रविवार को राजस्थान सरकार ने सुशीला को सम्मानित किया और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें गोद लिया. कार्यक्रम के दौरान सुशीला ने नेट पर गेंदबाजी करते हुए राज्य के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

सचिन के पोस्ट के बाद सुशीला आईं सुर्खियों में

कुछ हफ्ते पहले सुशीला एक आम जिंदगी जी रही थीं, लेकिन एक पोस्ट ने उनकी किस्मत बदल दी. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने सुशीला का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी गेंदबाजी का एक्शन जहीर से मिलता-जुलता था और उसी पल से वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. राज्यवर्धन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह युवा बाएं हाथ की गेंदबाज सुशीला का सामना करने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें…

‘जसप्रीत बुमराह नहीं होते तो भारत 5-0 से हारता’ हरभजन ने किया बड़ा कमेंट

जहीर खान जैसी एक्शन वाली सुशीला मीना को राजस्थान सरकार ने किया सम्मानित, सचिन ने की थी तारीफ अब RCA ने लिया गोद

सुशीला का वीडियो तेजी से वायरल

सुशीला की एक गेंद पर शॉट लगाने के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौर फ्रंट फुट पर आए और क्लीन बोल्ड हो गए. गेंद ने मिडिल स्टंप को उखाड़ दिया था. राज्यवर्धन ने एक्स पर लिखा, ‘बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए.’ सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं और तीन साल पहले उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. उनके कोच ईश्वरलाल मीना ने उन्हें गेंदबाजी की कला में महारत हासिल करने में मदद की.

सुशीला के पिता ने सचिन को कहा शुक्रिया

सुशीला ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘मैं तीन साल से खेल रही हूं. मेरे कोच ईश्वरलाल मीना ने मुझे गेंदबाजी करना सिखाया. सुशीला के पिता रत्ना मीना ने सचिन तेंदुलकर को उनके एक्स अकाउंट पर बेटी का वीडियो पोस्ट करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनकी वजह से ही मेरी बेटी वायरल हुई.’

Next Article

Exit mobile version