IPL 2025 से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने मचाया हाहाकार, 32 गेंद पर 76 रन की तूफानी पारी, देखें वीडियो

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग में लगातार धमाल मचा रहे हैं. रविवार को उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा.

By AmleshNandan Sinha | January 19, 2025 7:22 PM

IPL 2025: पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स के लिए लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा है. होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैक्सवेल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर नाबाद 76 रन बना डाले और कैमरन गैनन की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए. मैक्सवेल ने यह कारनामा रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर किया. मैक्सवेल की धमाकेदार पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस को 40 रनों से हरा दिया.

नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल

विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर 5 पर क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने पहली 15 गेंदों पर 25 रन बनाए. स्टार्स की पारी के 19वें ओवर में 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना असली रूप दिखाया. उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका लगाया और फिर कैमरून गैनन की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े, जिससे उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. मैक्सवेल 32 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर नाबाद रहे.

मैक्सवेल की पारी का वीडियो

यह भी पढ़ें…

IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी

ब्यू वेबस्टर ने भी जड़ा पचासा

मैक्सवेल के अलावा ब्यू वेबस्टर ने भी बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाई और 31 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने भी 19 गेंदों पर 32 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे स्टार्स ने 20 ओवर के बाद 219/5 का स्कोर बनाया. जवाब में हरिकैंस की टीम आखिरी ओवर में 179 के स्कोर पर सिमट गई और स्टार्स 40 रनों से जीत गया.

स्टार्स के गेंदबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत खराब रही. मार्क स्टेकेटी ने दूसरे ओवर में कैलेब ज्वेल (5 रन) और चार्ली वाकिम (0) को आउट कर दिया. बेन मैकडरमोट भी जल्द ही आउट हो गए, जो सिर्फ दो रन बनाकर खेल रहे थे. मिशेल ओवेन ने 17 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे, लेकिन वह मैच नहीं जीता पाए.

Next Article

Exit mobile version