12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch Video: 9 साल बाद रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी में वापसी, मुंबई टीम के साथ की प्रैक्टिस

Ranji Trophy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास करते नजर आए हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान घरेलू क्रिकेट में फॉर्म की तलाश में हैं.

Ranji Trophy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद फॉर्म की तलाश में रणजी ट्रॉफी में लौट आए हैं. रोहित 2015 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. रोहित मंगलवार सुबह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के नेट सत्र में शामिल हुए और अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी की. रोहित ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए थे. इस वजह से सिडनी में सीरीज के निर्णायक मैच उन्होंने बाहर बैठने का फैसला किया. रविवार को टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया के साथ रोहित भी बैठक का हिस्सा थे.

मुंबई का नॉकआउट मैच 23 जनवरी को

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सोमवार को ऐसी खबरें आई थीं कि रोहित ने मुख्य कोच ओमकार सलावी से संपर्क किया था और पूछताछ की थी कि वे अगले रणजी मैच के लिए कब से प्रशिक्षण सत्र शुरू करने वाले हैं. 23 जनवरी को जब रणजी ट्रॉफी दोबारा शुरू होगी तो मुंबई का मुकाबला एमसीए-बीकेसी मैदान पर जम्मू-कश्मीर से होगा.

यह भी पढ़ें…

ईशान और अय्यर वाला हाल होगा रोहित और विराट का अगर…, बीसीसीआई मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

‘भविष्य के कप्तान को पूरा समर्थन’, बीसीसीआई मीटिंग का बड़ा खुलासा, रोहित के जिम्मे टीम इंडिया बस इस दौरे तक

रोहित रणजी खेलेंगे या नहीं इसपर सस्पेंस

यह एक नॉकआउट मुकाबला होगा, इसलिए यह मैच काफी अहम है. हाल ही में राष्ट्रीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में बल्ले से खराब प्रदर्शन करने वाले 37 वर्षीय कप्तान ने वानखेड़े स्टेडियम में सुबह अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. रोहित ने नेट पर खुलकर बल्लेबाजी की. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रोहित मुंबई के अगले मैच में खेलेंगे या नहीं. उन्होंने आखिरी बार मुंबई के लिए 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था.

रोहित ने 2016-17 में खेला था दलीप ट्रॉफी

रोहित ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच भी खेला था, जहां उन्होंने मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था. उनकी सबसे हालिया घरेलू लाल गेंद की उपस्थिति 2016-17 के दलीप ट्रॉफी सीजन में थी, जहां उन्होंने इंडिया ब्लू के लिए खेला था. पिछले कुछ महीने रोहित के लिए काफी उथल-पुथल भरे रहे हैं. वह घरेलू क्रिकेट में अपना खोया आत्मविश्वास और फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.

रोहित के प्रथम श्रेणी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं

मैचपारीरनउच्च स्कोरस्ट्राइक रेट100/50
1282079287309*61.1929/38

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें