Viral Video: ये कैसा शॉट खेल गए कप्तान, 2 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा
Viral Video: कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर रन बनाने में विफल रहे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित नागपुर में केवल दो रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/06021-pti02_06_2025_000471a-1024x749.jpg)
Viral Video: नागपुर में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा. वह केवल दो रन बनाकर आउट हो गए. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित आउट होने के बाद कितने दुखी थी. कप्तान ने केवल सात गेंदों का सामना किया और साकिब महमूद की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर लियाम लिविंगस्टोन के हाथों में आसान कैच थमा दिया. इंग्लैंड वनडे सीरीज रोहित शर्मा के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. उनके भविष्य पर सवालिया निशान है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बड़े स्कोर की जरूरत है.
19 के स्कोर पर भारत ने गंवाए 2 विकेट
अपने वनडे डेब्यू पर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. वह बल्ले से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. उन्होंने 22 गेंद पर 15 रनों की पारी खेली और भारत की ओर से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. जायसवाल जोफ्रा आर्चर के शिकार बने. 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए. उस समय टीम काफी दबाव में दिख रही थी.
Rohit Sharma is not effective anymore? Not even in PP 😐 pic.twitter.com/Y0KuHFhqtP
— Pallavi (@Pallavi_paul21) February 6, 2025
IND vs ENG: पिछली बार कब चोट के कारण चूके थे कोहली, 1130 दिन बाद हुआ ऐसा
यशस्वी की उड़ान ने बेन डकेट को दिखाए तारे, पीछे दौड़ते हुए लपका जबरदस्त कैच, Video
अय्यर और गिल ने की 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी
रोहित और जायसवाल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें अय्यर ने 36 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. अय्यर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने गिल का भरपूर साथ दिया. खबर लिखे जाने तक दोनों अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे.
हर्षित राणा ने डेब्यू में रचा इतिहास
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी अपना वनडे डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने तीन बल्लेबाजों को आउट किया. हर्षित पहले भारतीय गेंदबाज बन गए, जिसने अपने डेब्यू में तीन या उससे अधिक विकेट चटकाए. हर्षित के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी तीन विकेट चटकाए. हर्षित ने 7 ओवर में 53 रन लुटाए, लेकिन उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया.