16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: विराट कोहली इफेक्ट! वर्ल्ड कप के मैच में नवीन उल हक को मिला दिल्ली के दर्शकों का साथ

आईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक एक मैच में मैदान पर ही भिड़ गए थे. उसके बाद वर्ल्ड कप के मैच में नवीन को दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लेकिन भारत के साथ मुकाबले में विराट ने नवीन को गले लगाकर झगड़ा खत्म कर दिया. इसके बाद दिल्ली के दर्शकों ने नवीन पर पूरा प्यार लुटाया.

अफगानिस्तान की टीम ने रविवार को विश्व कप 2023 में एक बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हरा दिया है. इस जीत में नवीन उल हक ने भी एक विकेट चटाकाया. आईपीएल के एक मैच के दौरान विराट कोहली से बहस करने के कारण नवीन भारतीय दर्शकों के निशाने पर रहते हैं. अफगानिस्तान की टीम जब अपना पहला मुकाबला सात अक्टूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था तब दर्शकों ने नवीन को काफी ट्रोल किया था. नवीन जब भी बाउंड्री की ओर फिल्डिंग के लिए आते थे, दर्शक ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने लगते थे. लेकिन 11 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद दर्शकों की राय बदल गई. भारत बनाम अफगानिस्तान खेल के दौरान कोहली और नवीन ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपने झगड़े को खत्म कर दिया और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के मूड ने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया.

नवीन को मिला भीड़ का साथ

रविवार को दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान भीड़ अफगानिस्तान के साथ मजबूती से खड़ी थी. पूरे खेल के दौरान नवीन को दर्शकों से जोरदार उत्साह मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में भीड़ को बड़े पैमाने पर नवीन का जयकार करते हुए देखा जा सकता है. नवीन ने डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कप्तान जोस बटलर को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Also Read: World Cup: कोहली का ‘विराट’ दिल, मैच के दौरान नवीन उल हक को लगाया गले, दर्शकों से कर दी खास अपील

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया

अफगानिस्तान ने रविवार को क्रिकेट विश्व कप के सबसे बड़े झटकों में से एक को अंजाम दिया. उन्होंने दिल्ली में चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. यह एक बड़ा उलटफेर है. जीत के लिए 285 रनों का पीछा करते हुए हैरी ब्रूक के 66 रनों की पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम 215 रन पर आउट हो गई. स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए. अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की तूफानी 80 रन की पारी के दम पर 284 रन बनाए थे.

2015 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान ने दर्ज की पहली जीत

मैच के बाद मुजीब ने कहा कि विश्व कप में पिछले चैंपियन को हराकर यहां आना बहुत गर्व का क्षण है. यह पूरे देश और टीम के लिए एक अच्छा क्षण है. गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए यह शानदार प्रदर्शन है. इस आश्चर्यजनक उलटफेर ने अफगानिस्तान को 2015 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड पर एकमात्र जीत के बाद वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दिलाई. अफगानिस्तान हराया भी तो इंग्लैंड को जो खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है.

Also Read: बाबर आजम ने विराट कोहली से क्यों मांगा था टी-शर्ट, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

इंग्लैंड को हुआ बड़ा नुकसान

अफगानिस्तान की टीम भारत में अपने शुरुआती दो मैच हार चुके थे. टीम विश्व कप में लगातार 14 मैच हार चुकी थी. जिसके बाद टीम की हार का सिलसिला टूट गया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान टीम के दो अंक हो गए हैं और वह छठे नंबर पर पहुंच गई है. इससे टीम ऊपर इंग्लैंड की टीम 2 अंकों के साथ है. इंग्लैंड को अपने तीन में से दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने अंग्रेजों की टीम को रौंद दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें