Loading election data...

Watch: विराट कोहली ने 9 साल बाद वनडे में झटका विकेट, देखें पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन

विराट कोहली ने रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी की और एक विकेट भी हासिल किया. विराट ने नौ साल बाद किसी वनडे में विकेट हासिल किया है. विराट के विकेट लेते ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा खुशी से उछल पड़ी. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल है.

By AmleshNandan Sinha | November 12, 2023 8:57 PM
an image

विराट कोहली क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैचों में बल्ले से शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं. लेकिन रविवार को दिवाली का दिन विराट कोहली के लिए बेहद खास था, क्योंकि उन्होंने नौ साल बाद गेंदबाजी करते हुए वनडे विकेट हासिल किया. विराट कोहली नीदरलैंड के खिलाफ लीग के आखिरी मुकाबले में गेंदबाजी करने आए और स्पेल के दूसरे ही ओवर में विकेट चटका दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली को आक्रमण पर लाया और उन्होंने स्कॉट एडवर्ड्स को आउट कर दिया. गेंद लेग स्टंप की ओर गई और केएल राहुल ने एडवर्ड्स के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली गेंद को कैच कर लिया.

अनुष्का का रिएक्शन वायरल

विराट कोहली अपनी खुशी जाहिर करने के लिए स्टैंड की ओर मुड़े, जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मौजूद थीं. अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के आक्रामक शतकों की मदद से भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ 410 का विशाल स्कोर बनाया. मेजबान टीम क्रिकेट विश्व कप के अंतिम लीग मैच में भी अपराजित रहना चाहेगी.

अब तक अजेय है टीम इंडिया

भारत ने अब तक अपने आठ लीग मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया अपने नये गेंदबाजों को आजमाना चाहती है. आज गेंदबाजी करने वाले केवल विराट कोहली ही नहीं थे. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी का आनंद लिया. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अपना पहला विश्व कप शतक जड़ा.

अय्यर और राहुल ने जड़ा शतक

अय्यर ने 94 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए. सभी शीर्ष पांच भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर पचास का आंकड़ा पार किया. अय्यर ने अपना शतक 84 गेंदों पर पूरा किया. उन्होंने राहुल के साथ 208 रन जोड़े. राहुल ने भी शानदार 102 रनों की पारी खेली. राहुल ने दो छक्कों के साथ 62 गेंदों में विश्व कप में एक भारतीय के रूप में सबसे तेज शतक पूरा किया.

Also Read: World Cup: गोल्डन बैट की रेस में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों से ‘रन मशीन’ को सबसे बड़ा खतरा

भारत ने बनाए 410 रन

भारत 2007 में बरमूडा के खिलाफ विश्व कप के अपने उच्चतम स्कोर 413 से पीछे रह गया. शानदार पारी के बाद राहुल ने कहा कि आखिरी 10 ओवर आपको वास्तव में तेज बल्लेबाजी करनी होती है. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है. श्रेयस सेट था और मैंने कुछ गेंदों का सामना किया था. गेम प्लान स्पष्ट था कि आपको जितना संभव हो उतने रन बनाने होंगे और जितना संभव हो उतने छक्के लगाने होंगे.

गिल और रोहित ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली अपने अर्धशतक तक पहुंच गए, लेकिन 51 रन पर आउट हो गए. फैंस आज इस स्टार बल्लेबाज से 50वें वनडे शतक की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कप्तान रोहित शर्मा ने 61 रन बनाए. शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और सलामी जोड़ी ने 100 रनों की शुरुआती साझेदारी की.

Exit mobile version