12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: क्या होगा अगर एमएस धोनी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करें? एक फैन ने शेयर किया मजेदार वीडियो

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं. फैंस उनको सोशल मीडिया पर तलाशते रहते हैं, लेकिन धोनी सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं. इसके बावजूद वह इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं. धोनी का एक मजेदार वीडियो इस समय वायरल हो रहा है.

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद एमएस धोनी फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनके कारनामों ने उन्हें इतना लोकप्रिय बना दिया है. तीन आईसीसी खिताब और पांच आईपीएल ट्रॉफी के साथ, धोनी कप्तान के रूप में विश्व क्रिकेट में अद्वितीय हैं. रांची के एक गैर-पारंपरिक क्रिकेट केंद्र से आने वाले धोनी ने साबित कर दिया कि अगर आपमें कुछ हासिल करने की इच्छा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है.

एक महान फिनिशर हैं धोनी

एक महान कप्तान होने के अलावा एमएस धोनी की बल्लेबाजी ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक बना दिया. वह भारत के अब तक सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. वनडे उनका सबसे पसंदीदा फॉर्मेट था. 350 वनडे मैचों में उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए. वह भी मध्यक्रम में खेलते हुए. 90 टेस्ट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. 98 टी20 आई में उनके नाम 37.60 की औसत से 1617 रन हैं.

Also Read: MS Dhoni: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी निकले महेंद्र सिंह धोनी के फैन! देखें ये वायरल वीडियो

दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं धोनी

दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में, उनकी अपरंपरागत शैली ने उन्हें एक अद्वितीय बल्लेबाज बना दिया. लेकिन अगर धोनी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते तो क्या होता? यह एक मजेदार सवाल है. एक प्रशंसक ने धोनी का बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए एक एडिटेड वीडियो बनाया है और यह वायरल हो गया है. इसमें धोनी के बल्लेबाजी के वीडियो को उल्टा कर दिया गया है, जिसमें वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं.

WWE के स्टार भी हैं धोनी के फैन

चाहे क्रिकेटर हो या कोई और खेल, दुनिया भर में एमएस धोनी का नाम उतना ही सम्मान पाता है. लेकिन, जैसे ही सोशल मीडिया पर WWE सुपरस्टार को एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए दिखाया गया प्रशंसक भी आश्चर्यचकित रह गए. इसका एक वीडियो क्लिप सामने आया. वीडियो में WWE सुपरस्टार केविन ओवेन्स और सैमी जेन को 2011 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है.

प्रोमो शूट के दौरान की धोनी की तारीफ

WWE इवेंट के प्रोमो शूट के दौरान जैन और ओवेन्स की जोड़ी को धोनी के बारे में बातचीत करते देखा गया. तब जैन ने खुलासा किया कि उन्होंने भारत में क्रिकेट आइकन धोनी के बारे में कितना कुछ सुना था. सैमी जैन को वायरल क्लिप में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जब मैंने एमएस धोनी के बारे में सुना, तो मैंने उनका नाम बहुत सुना है. मुझे पता है कि वह यहां बहुत प्रसिद्ध हैं.’

Also Read: ईशान किशन बने भारत के भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज, शुरू से रहे हैं एमएस धोनी के फैन

संन्यास ले चुके हैं एमएस धोनी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कई साल बाद भी धोनी प्रशंसकों को अपनी ओर खींचने की क्षमता रखते हैं, चाहे वह कहीं भी जाएं. धोनी जहां भी जाते हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसक भारी संख्या में जुट जाते हैं. हालांकि, हाल ही में धोनी को वर्ल्ड नंबर वन कार्लोस अल्कराज और जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच यूएस ओपन 2023 क्वार्टर फाइनल मैच देखते हुए देखा गया था. यह अलकाराज ही थे जिन्होंने ज्वेरेव पर सीधे सेटों में जीत हासिल की और यूएस ओपन पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

आईपीएल में सक्रिय हैं धोनी

धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वह अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सक्रिय खिलाड़ी बने हुए हैं. संन्यास की तमाम अटकलों के बीच धोनी ने इस साल आईपीएल में येलो ब्रिगेड का नेतृत्व करते हुए उसे पांचवीं बार चैंपियन बनाया. सीएसके ने मुंबई इंडियंस की पांच खिताबी जीत की बराबरी की.

Also Read: एमएस धोनी को लेकर आनंद महिंद्रा ने कह दी बड़ी बात, आप भी देखें वायरल सोशल मीडिया पोस्ट

अगले साल मैदान पर फिर दिखेंगे धोनी

खिताबी जीत के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए धोनी ने अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि अगर वह फिट रहते हैं तो वह आगामी सीजन में एक बार फिर मैदान पर उतरना चाहेंगे. धोनी एक चोट के साथ पूरा आईपीएल खेलते रहे. टूर्नामेंट के तुरंत बाद धोनी को अपने घुटनों की सर्जरी करानी पड़ी. सर्जरी के बाद धोनी ने काफी समय रांची में बिताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें