WCL 2024 Final: पाकिस्तान को हराकर भारत बना चैंपियन, युवराज सिंह ने रचा इतिहास

WCL 2024: भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह थे और उनकी टीम ने पाकिस्तान को पूरी तरह धूल चटा दी. भारत ने 5 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया.

By AmleshNandan Sinha | July 14, 2024 1:55 AM
an image

WCL 2024 Final: शनिवार 13 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया. युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान से लीग में हार का बदला फाइनल मुकाबले में ले लिया. पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम ने 20 ओवर में 156/6 का स्कोर बनाया. जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की.

अंबाती रायुडू ने जड़ा पचासा

अंबाती रायुडू ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 30 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू ने पावरप्ले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. रायडू ने पहले ओवर में ही आमिर यामीन को एक चौका और एक छक्का जड़ दिया. उथप्पा ने भी अगले ओवर में यामीन को दो चौके लगाकर आक्रमण जारी रखा. हालांकि, वे अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और उसी ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज ने उन्हें आउट कर दिया.

IND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल ने जड़े 93 रन

T20 World Cup 2024: एक ओवर में रोहित शर्मा से 29 रन पिटने वाले मिशेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी

गुरकीरत सिंह मान ने खेली शानदार पारी

सुरेश रैना तीसरे नंबर पर आए और उन्होंने चौका लगाकर क्रीज पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. लेकिन वे अपनी दूसरी ही गेंद पर सोहेल तनवीर को सीधा कैच दे बैठे और भारत का स्कोर 38/2 हो गया. दो झटकों के बाद रायडू ने धैर्य बनाए रखा और गुरकीरत सिंह मान के साथ 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/2 पहुंचा दिया. अब भारत एकदम नियंत्रण में दिख रहा था. लेकिन पाकिस्तान ने दो विकेट चटकाकर वापसी की और दस गेंदों के अंतराल में रायडू (30 गेंदों पर 50 रन) और गुरकीरत सिंह मान (33 गेंदों पर 34 रन) को आउट कर दिया.

युसूफ पठान ने दिलाई जीत

पाकिस्तान ने पारी के अंत में कुछ कैच छोड़ने की गलती की और वहीं उनके लिए हार का कारण बना. यूसुफ पठान और युवराज सिंह को 42 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी में जीवनदान मिला. पठान की 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली और भारत को मैच में वापस लेकर आए. उस समय पाकिस्तानी गेंदबाज युवराज सिंह (22 गेंदों पर 15*) पर दबाव बना रहे थे. वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पठान ने उनकी धुनाई कर दी. पठान मिड-विकेट पर छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए. जब पठान आउट हुए तो भारत को आखिरी 10 गेंदों पर 7 रनों की जरूरत थी. यूसुफ के भाई इरफान ने अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मैच को शानदार तरीके से समाप्त कर दिया.

Exit mobile version