WCL 2024: रन आउट होने के बाद अपने ही भाई युसूफ पर भड़के इरफान पठान, वीडियो वायरल
WCL 2024: पूर्व क्रिकेटर्स के लिए आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट में भारत के कई पूर्व सितारे भी नजर आ रहे हैं. युवराज सिंह टीम की कप्तानी कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन आउट होने के बाद इरफान पठान अपने भाई युसूफ पठान पर भड़क गए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
WCL 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पूरी दुनिया ने अपने फेवरेट पूर्व क्रिकेट स्टार्स को एक बार फिर मैदान पर चौके और छक्के लगाते देखा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एक मुकाबले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इरफान पठान मैदान पर ही अपने भाई युसूफ पठान पर भड़कते देखे गए. बल्लेबाजी के दौरान दोनों भाइयों के बीच तालमेल में गड़बड़ी हुई और इरफान रन आउट हो गए. यह घटना 19वें ओवर की पहली गेंद पर हुई जब इरफान ने डेल स्टेन की गेंद पर हवा मैं शॉट खेला और कैच होने से बच गए.
इरफान ने युसूफ को सुनाई खरी-खोटी
गेंद दो क्षेत्ररक्षकों के बीच गिरी और इरफान पठान कैच आउट होने से बच गए. दोनों भाइयों ने सुरक्षित रूप से एक रन पूरा किया. इरफान दूसरे रन के लिए दौड़े लेकिन दूसरी छोर पर युसूफ पठान खड़े रह गए. इस बीच फील्डर ने गेंद वापस गेंदबाज के पास भेज दी और उन्होंने इरफान को आउट करने में कोई देरी नही की. आउट होने के बाद इरफान अपने भाई युसूफ पर चिल्लाते हुए नजर आए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा के डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने पर खुश थे मेंटोर युवराज सिंह
सुनील गावस्कर ने की Rahul Dravid को भारत रत्न देने की मांग, टीम को दूसरी बार जिताया T20 वर्ल्ड कप
दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत
इस दुर्भाग्यपूर्ण रन-आउट ने भारत पर दबाव बढ़ा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 211 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. इस झटके के बावजूद भारत ने संघर्ष किया और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे 153 रनों की जरूरत थी. हालांकि वे मैच 54 रनों से हार गए. लेकिन टीम ने 20 ओवर में 156/6 रन बनाए और 4 अंको के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की पारी को जैक्स सिनमैन और विकेटकीपर रिचर्ड लेवी के दमदार प्रदर्शन ने मजबूती दी. सिनमैन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 43 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए. लेवी ने उनका साथ देते हुए 25 गेंदों पर 5 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 60 रन की तेज पारी खेली.
A heated moment between Pathan brothers at WCL.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2024
India Champions needed 21 runs in the last 12 balls to qualify for Semi Finals. pic.twitter.com/hgIbhCtGFq
सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से
इस साल शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कई पुराने दिग्गज खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. इंडिया चैंपियंस की कप्तानी पूर्व विश्व कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह कर रहे हैं. इसमें पठान बंधुओं के अलावा सुरेश रैना, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 8-8 अंकों के साथ टॉप 2 में हैं. सेमीफाइनल की चौथी टीम वेस्टइंडीज है. भारत को सेमीफाइनल में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना होगा.