‘हम वापस आएंगे…’, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद भारतीय स्टार का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सभी को प्रभावित किया. वह भारत की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सोमवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर कहा कि उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. भारत ने पर्थ में जीत के साथ सीरीज की शानदार शुरुआत की, लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण सीरीज 3-1 से गंवा दी. यह एक दशक में ऑस्ट्रेलिया की पहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत थी, उनकी आखिरी जीत 2014-15 में आई थी. भारत के वरिष्ठ खिलाड़ियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन ने काफी निराश किया. विराट ने आठ पारियों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए, जबकि रोहित 50 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए.
यशस्वी जायसवाल का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी को प्रभावित किया. उन्होंने सीरीज के सभी पांच मैच खेले और 53.42 की स्ट्राइक रेट और 43.44 की औसत से 391 रन बनाए. उन्होंने सीरीज में 44 चौके और 4 छक्के लगाए. यशस्वी जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ सीखा… दुर्भाग्य से परिणाम वह नहीं था जिसकी हमें उम्मीद थी, लेकिन हम और मजबूत होकर लौटेंगे. आपका समर्थन ही सब कुछ है.’
यह भी पढ़ें…
क्या गौतम गंभीर का रणजी ट्रॉफी अभियान महज दिखावा, गावस्कर ने दी बड़ी चेतावनी
‘वे क्या कर रहे थे?’, गावस्कर से गंभीर और कोचिंग स्टाफ पर उठाए सवाल, BCCI से कर दी यह मांग
आखिरी मुकाबले में चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत के लिए उम्मीदें जिंदा थी. हालांकि, आखिरी समय में जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना कहीं से भी टीम के हित में नहीं था और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. वह बुमराह ही थे, जिन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. बुमराह ने पूरी सीरीज में 32 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता.
गावस्कर ने खिलाड़ियों और कोच को लगाई लताड़
भारत की इस शर्मनाक हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं. यहां तक कि दोनों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं. गावस्कर ने भारतीय कोचों पर भी निशाना साधा और कहा कि बीसीसीआई को उनसे पूछना चाहिए कि वे वहां क्या कर रहे थे. पूरे सीरीज में योजना की घोर कमी देखने को मिली. इस हार ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर कर दिया.