15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni: बुनकर ने बनायी एमएस धोनी और बेटी जीवा की बेहद खूबसूरत तस्वीर, खुद को नहीं रोक पाये माही

धोनी और जीवा की चित्रकारी को सांसद और मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर रेलवेज एंड टेक्सटाइल दर्शना जरदोश (Darshana Jardosh) ने उस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और लिखा, श्री अप्पुसामी, चेन्नीमलाई समुदाय, इरोड के एक बुनकर, OneS tation One Product हैंडलूम स्टॉल चलाते हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अब भी फैन्स के बीच उनका क्रेज कम नहीं हुआ है. धोनी को चाहने वाले हमेशा उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगे रहते हैं. इस समय एमएस धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें धोनी एक कपड़े को अपने हाथ में पकड़े दिख रहे हैं, जिसमें उनकी और बेटी जीवा की चित्रकारी नजर आ रही है.

बुनकर की कलाकारी के मुरीद हुए एमएस धोनी

दरअसल धोनी और जीवा की चित्रकारी को सांसद और मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर रेलवेज एंड टेक्सटाइल दर्शना जरदोश (Darshana Jardosh) ने उस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और लिखा, श्री अप्पुसामी, चेन्नीमलाई समुदाय, इरोड के एक बुनकर, OneS tation One Product हैंडलूम स्टॉल चलाते हैं. एक उत्साही क्रिकेट प्रशंसक हैं, जिसने एमएस धोनी और उनकी बेटी की तस्वीर को कपड़े में उतारा है. उन्होंने आगे बताया कि महेंद्र सिंह धोनी उस कारिगर की कलाकारी के मुरीद हुए और खुद जाकर उसे प्राप्त किया.

Also Read: Yuvraj on MS Dhoni: युवराज सिंह का छलका दर्द, कहा- धोनी को करियर के आखिर तक मिला सपोर्ट, लेकिन…
Undefined
Ms dhoni: बुनकर ने बनायी एमएस धोनी और बेटी जीवा की बेहद खूबसूरत तस्वीर, खुद को नहीं रोक पाये माही 2

धोनी की तस्वीर वायरल

एमएस धोनी को बेटी के साथ कपड़‍े पर बनायी गयी अपनी चित्रकारी के बारे में जैसे ही जानकारी मिली, खुद चलकर उस कारीगर के स्टॉल पर पहुंचे और उस चित्रकारी को लिया और अपने फैन्स स्टॉल ऑनर के साथ तस्वीर भी खिंचायी. अब धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

फैन्स के दिलों पर राज करते हैं धोनी

एमएस धोनी ने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले पहले कप्तान हैं. उन्होंने भारत को वनडे का वर्ल्ड कप, टी20 का वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी जीताया. यही कारण है कि धोनी फैन्स के दिलों पर हमेशा राज करते हैं. धोनी भी अपने चाहने वालों को कभी निराश भी नहीं करते. पिछले दिनों उन्होंने एक दिव्यांग बच्चे के साथ तस्वीर खींचायी थी. दिव्यांग बच्चा उनका फैन था और उसने बचपन से धोनी से मिलने की चाहत रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें