ये खिलाड़ी नहीं बाज हैं! कीपर से छूटी गेंद तो स्लिप से उड़ा फील्डर, देखें वीडियो
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच में जेडेन सील्स ने न्यूनतम इकॉनमी के साथ 4 विकेट लिए. उनकी गेंद पर एक कैच विकेटकीपर के पास गया, लेकिन उसकी ऊंचाई ज्यादा थी, इसलिए केवल हाथ ही लग पाया. गेंद को गिरता देख स्लिप पर खड़े खिलाड़ी ने छलांग लगाकर गेंद को धर दबोचा.
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों का दूसरा मैच किंग्सटन, जमैका में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए. ओपनर शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जबकि कप्तान मेहदी हसन ने 36 रनों का योगदान दिया. लेकिन इस पारी के हीरो जेडेन सील्स रहे. उन्होंने विश्व क्रिकेट में न्यूनतम इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए. उनके दूसरे विकेट के रुप में तस्कीन अहमद रहे, जिन्हें विकेट के पीछे कीपर और स्लिप में खड़े खिलाड़ी ने मिलकर कैच किया.
दूसरे स्लिप से डाइव मारकर अलिक अथानेज ने पकड़ा कैच
बांग्लादेश की पारी में 70वां ओवर लेकर जेडेन सील्स आए. उनकी पहली गेंद पर तस्कीन अहमद ने जोरदार शॉट मारना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई. कीपर जोशुआ दा सिल्वा ने गेंद को कैच करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी छलांग छोटी पड़ गई और गेंद हवा वापस हवा में उड़ गई. गेंद को जमीन पर गिरते देख दूसरी स्लिप में खड़े अलिक अथानेज ने उड़ान भरते हुए गेंद को धर दबोचा. दोनों खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास वेस्टइंडीज को आठवां तो सील्स को दूसरी सफलता मिली. वीडियो में आप देख सकते हैं, दोनों खिलाड़ियों का उड़ता हुआ प्रयास.
30 नवंबर से शुरू हुए इस मैच में बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को आउट कर 23 वर्षीय जेडेन सील्स चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने 15.5 ओवर में 10 ओवर मेडेन फेंके. इस दौरान उन्होंने केवल 5 रन देकर 4 विकेट निकाल दिए. उन्होंने लिटन दास, कप्तान मेहदी हसन मेराज, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को अपना शिकार बनाया. सील्स ने अपनी गेंदबाजी से एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. उन्होंने 1977 के बाद बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले. जेडेन सील्स ने केवल 0.31 की इकॉनमी से केवल 5 रन दिए. 17 मैचों में 71 विकेट ले चुके सील्स टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदों से कहर ढा रहे हैं. बेहतरीन इकॉनमी से विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की सूची में वे टॉप पर हैं.