Shai Hope ने तोड़ा विराट कोहली के शतकों का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बाबर आजम को भी छोड़ा पीछे

Shai Hope Records: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 15 शतक ठोकने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में गुरुवार को नेपाल के खिलाफ सेंचुरी लगाकर होप ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा.

By Sanjeet Kumar | June 23, 2023 10:40 AM

World Cup Qualifiers 2023, Shai Hope Century Record: जिम्बाव्बे में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने नेपाल के खिलाफ शतक जड़कर विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शाई होप वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 15 शतक ठोकने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ होप ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है.

शाई होप ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के शाई होप ने वनडे क्रिकेट में अपनी 105वीं पारी में 15वां शतक जड़ा. नेपाल के खिलाफ होप ने 129 गेंदों में 132 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले. इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने के मामने में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इस फॉर्मेट में 46 शतक जड़ने वाले किंग कोहली ने पहली 15 सेंचुरी के लिए 106 पारियां ली थी.

इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर बाबज आजम हैं. बाबर ने सिर्फ 83 पारियों में 15 शतक पूरे कर लिए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 86 पारियों में 15 शतक जड़े थे. वहीं होप अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं किंग कोहली चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. कोहली ने 106 पारियों में वनडे में अपने 15 शतक पूरे किए थे.

इस मामले में बाबर आजम को छोड़ा पीछे

2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शाई होप ने बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया है. पिछले वर्ल्ड कप के बाद से होप का यह 9वां शतक है. वहीं बाबर ने अब तक 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से आठ शतक लगाए हैं.

सबसे ज्यादा औसत में सर विव रिचर्ड्स को पछाड़ा

2016 में वनडे डेब्यू करने वाले शाई होप ने अब तक 105 पारियों में 50.80 की औसत से 4674 रन बनाए हैं. वह वनडे में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज हैं. 

वेस्टइंडीज ने नेपाल पर दर्ज की बड़ी जीत 

वहीं इस मैच बात करें तो शाई होप और निकोलस पूरन के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने गुरुवार को हरारे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में नेपाल पर 101 रन की शानदार जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 339 रन बनाए. होप ने 132 रन बनाए जबकि पूरन ने 115 रन की पारी खेली. इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी की. वहीं, नेपाल की टीम 49.4 ओवर में 238 रन पर सिमट गई. नेपाल की ओर से आरिफ शेख ने 63 और गुलशन झा ने 42 रन बनाए. मैच में नेपाल के लिए ललित राजवंशी ने तीन विकेट लिए. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने इतने ही विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप ए में अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

Also Read: विराट कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने IPL 2023 में हुई लड़ाई पर दिया बड़ा बयान

Next Article

Exit mobile version