Ind vs WI, 2nd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगा भारत, इन्हें मिल सकता है मौका
West Indies vs India, 2nd T20 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज को बड़ा टारगेट देने की कोशिश करेंगे. रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में 44 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उनका साथ सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी दिया था.
भारत और वेस्टइंडीज (india vs west indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज वार्नर पार्क, सेंट किट्सो में रात 8 बजे से खेला जाएगा. वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत की नजर टी20 जीतने पर होगी. भारत ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया था. पांच मैचों की सीरीज में भारत इस समय 1-0 से आगे है.
वेस्टइंडीज के लिए भाग्यशाली रहा है वार्नर पार्क
वेस्टइंडीज के लिए वार्नर पार्क भाग्यशाली रहा है. यहां वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैदान पर अबतक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 6 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है.
कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज को देना चाहेंगे बड़ा टारगेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज को बड़ा टारगेट देने की कोशिश करेंगे. रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में 44 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उनका साथ सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी दिया था. सूर्या ने 16 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रनों की छोटी पारी खेली थी. आज सूर्या अपनी पारी को और लंबा करना चाहेंगे. दूसरी ओर युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत भी संभल कर बल्लेबाजी करते हुए शानदार स्कोर करने की कोशिश करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में ऋषभ पंत 12 गेंदों में दो चौकों की मदद से केवल 14 रन ही बना पाये थे.
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैककॉय.