West Indies Women vs India Women: भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर क्लीन स्वीप किया. शुक्रवार को भारत ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. इस मैच की स्टार दीप्ति शर्मा रहीं. उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में 6/31 का आंकड़ा पेश किया. इसके बाद दीप्ति ने बल्ले से भी अपना लोहा मनवाया. गेंदबाजों के कमाल से भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम को 162 रन पर समेट दिया, उसके बाद भारत ने 28.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
दीप्ति और रेणुका सिंह ने चटका दिए पूरे 10 विकेट
दीप्ति शर्मा ने जहां 6 विकेट चटकाए, वहीं तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने नई गेंद से 4 बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4/29 का आंकड़ा पेश किया. इन्हीं दोनों गेंदबाजों ने पूरी दक्षिण अफ्रीका टीम को ढेर कर दिया. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया था और टीम के 5 बल्लेबाज आउट हो गए थे. उसके बाद दीप्ति शर्मा ने बल्ले से कमाल दिखाया और टीम को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें…
हरलीन देओल के शतक से भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, वनडे सीरीज पर किया कब्जा
भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत, पहले ओडीआई में वेस्टइंडीज चारों खाने चित
भारत का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ाया
भारतीय टीम एक समय 73/4 रन पर संघर्ष कर रहा था. तब दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी. आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहीं. फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (4 रन) जल्दी आउट हो गईं. पिछले मैच में शतक जड़ने वाली हरलीन देओल ने भी एक रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया.
भारत का सीरीज में शानदार क्लीन स्वीप
मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 45 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम में जान फूंकी. इससे पहले भारत की दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को खूब परेशान किया. बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते रहे. ठाकुर की सटीक लाइन और लेंथ ने शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया, जबकि दीप्ति ने अपना तीसरा वनडे पांच विकेट और दूसरा छह विकेट लेने का कारनामा किया. कुल मिलाकर भारत के लिए यह सीरीज काफी शानदार रही.