पोर्ट ऑफ स्पेन : बारिश के कारण भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पहले वनडे से पूर्व इंडोर अभ्यास ही किया. अनुभवी शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने इंडोर में जमकर अभ्यास किया. बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर डाले गये वीडियो में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि चूंकि हम इंग्लैंड से आये हैं तो हम आउटडोर अभ्यास करना चाहते थे लेकिन बारिश होने लगी. ऐसे में अभ्यास नहीं करने से इंडोर अभ्यास करना बेहतर था.
गिल ने कहा कि अभ्यास अच्छा रहा और हमने अंडरआर्म गेंद खेलने जैसे कुछ विशेष चीजों पर काम किया. हम इन तीन वनडे को लेकर काफी उत्साहित है और उम्मीद है कि यह अच्छी श्रृंखला होगी. धवन और कुछ बल्लेबाजों ने नेट्स पर अभ्यास किया जबकि अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की. धवन ने इससे पहले पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भी भारत की कमान संभाली थी.
Also Read: West Indies vs India: वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, ‘गब्बर’ शिखर धवन ने कोच द्रविड़ को कराया डांस, VIDEO
नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हरफनमौला हार्दिक पंड्या , जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को श्रृंखला में आराम दिया गया है. इससे रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे युवाओं के सामने अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी फिट होकर टीम में लौटे हैं. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया है.
Gearing up for ODI No.1 against the West Indies 💪
Here's @ShubmanGill giving a lowdown on #TeamIndia's 🇮🇳 first net session in Trinidad 🇹🇹#WIvIND pic.twitter.com/oxF0dHJfOI
— BCCI (@BCCI) July 21, 2022
वेस्टइंडीज फरवरी में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए भारत आया था और इन दोनों टीमों के बीच फिर से सीमित ओवरों की श्रृंखला हो रही है. केवल वनडे प्रारूप में खेल रहे धवन अपने करियर में दूसरी बार भारत की अगुवाई करेंगे. इंग्लैंड की श्रृंखला में पता चला अगर कोई खिलाड़ी नियमित रूप से शीर्ष स्तर पर नहीं खेलता तो उसके लिए काम आसान नहीं होता. अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने वाले धवन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से काफी पीछे रहे. यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रृंखला के पहले मैच में धवन के साथ कौन पारी का आगाज करता है.
Also Read: IND vs WI: वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन ने हार्दिक पांड्या की बढ़ायी टेंशन, अब करना होगा यह काम
भारत : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज : निकोलस पूरण (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स.
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा.