14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश पर विस्फोटक जीत के बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में क्या है संभावना? जानिए समीकरण

शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने शानदार अर्धशतकीय पारी से वापसी की जिससे पाकिस्तान ने मंगलवार को विश्व कप मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर बाहर कर दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की उम्मीद जीवंत रखी.

Undefined
बांग्लादेश पर विस्फोटक जीत के बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में क्या है संभावना? जानिए समीकरण 7

पाकिस्तान की टीम ने मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद डाला. इस धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना थोड़ी बढ़ गई है. दूसरी ओर पाकिस्तान से मैच हारने के बाद बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है.

Undefined
बांग्लादेश पर विस्फोटक जीत के बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में क्या है संभावना? जानिए समीकरण 8

बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर पाकिस्तान ने नेट रन रेट में किया सुधार

शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने शानदार अर्धशतकीय पारी से वापसी की जिससे पाकिस्तान ने मंगलवार को विश्व कप मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर बाहर कर दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की उम्मीद जीवंत रखी. शाहीन (9-1-23-3) की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को 45.1 ओवर में महज 204 रन के स्कोर पर समेट दिया. पाकिस्तान ने जमां की 74 गेंद में सात छक्के और तीन चौके जड़ित 81 रन तथा अब्दुल्लाह शफीक की 69 गेंद में 68 रन (नौ चौके, दो छक्के) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 32.3 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाकर जीत हासिल की. इस जीत के बाद पाकिस्तान ने अपने नेट रन रेट में भी सुधार कर लिया है.

Undefined
बांग्लादेश पर विस्फोटक जीत के बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में क्या है संभावना? जानिए समीकरण 9

प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की लंबी छलांग

बांग्लादेश के खिलाफ विस्फोटक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. पाकिस्तान अब तीन मैचों में जीत के बाद 6 अंक लेकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. पाकिस्तान ने अपने रेट रन रेट में भी सुधार कर लिया है और -0.024 हो गया है. पाक टीम अब भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से पीछे है.

Undefined
बांग्लादेश पर विस्फोटक जीत के बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में क्या है संभावना? जानिए समीकरण 10

पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की क्या है संभावना

पाकिस्तान टीम पहले दो मैचों में धमाकेदार जीत मिली, फिर लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ जीत ने उसकी उम्मीदों को जीवंत कर दी है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को अपने बाकी बचे दो मुकाबले को न केवल जीतना होगा, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करना होगा. पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है. दोनों मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के कुल 10 अंक हो जाएंगे.

Undefined
बांग्लादेश पर विस्फोटक जीत के बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में क्या है संभावना? जानिए समीकरण 11

क्या 10 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान की टीम अगर अपने बाकी के दोनों मैच जीत लेती है, तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 10 अंक काफी हैं? इसका जवाब है कि 10 अंक लेकर टीम सेमीफाइनल में तभी जगह बना सकती हैं, जब टॉप चार में मौजूद टीमें अपने कम से कम एक-एक मैच हार जाएं. खास कर दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें. इस समय दक्षिण अफ्रीका के 10 अंक हैं और उसे तीन और मैच खेलने हैं. वहीं न्यूजीलैंड के 8 अंक हैं और उसे भी तीन मैच और खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के भी 8 अंक हैं और उसे भी तीन मैच और खेलना है. पाकिस्तान के 10 अंक होने के साथ उसके नेट रन रेट काफी बेहतर होने चाहिए. तभी बाबर सेना सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी.

Undefined
बांग्लादेश पर विस्फोटक जीत के बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में क्या है संभावना? जानिए समीकरण 12

बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की लगातार छठी हार थी. जिससे कप्तान शाकिबुल हसन की टीम दो मैच रहने के बावजूद आधिकारिक रूप से 10 टीम के वैश्विक टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. अब बांग्लादेश का सामना अंतिम दो मैचों में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें