14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: क्या है ऑस्ट्रेलिया के पतन का कारण, जानें कहां हो रही है चूक

आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दोनों शुरुआती मुकाबल गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गयी है. ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका से हारा है. भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी थी, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने कंगारुओं को 134 रनों से हराया.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. सभी टीमें अपने दो-दो मुकाबले खेली चुकी हैं. भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. जबकि पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब तक अपना लय हासिल नहीं कर पाया है. ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में भारत ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में छह जीत दर्ज की थी. अब ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दक्षिण अफ्रीका ने दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में सबसे नीचे 9वें नंबर पर पहुंच गया है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की राहें मुश्किल

लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी करना मुश्किल हो सकता है. वर्ल्ड कप के लीग चरण में सभी 10 टीमों को नौ-नौ मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद अंक तालिका में शीर्ष चार में रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें दुनिया की दो बेस्ट टीमें 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल में खेलेंगी.

Also Read: World Cup: ‘रोहित शर्मा को स्टार बनाने के पीछे एमएस धोनी का हाथ’ जानें श्रीसंत ने क्यों दिया ये बड़ा बयान

बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को डूबोया

इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी खामी उसकी बल्लेबाजी रही है. ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अपनी टीम को शानदार शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले में भी यही देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को बेबस कर दिया. डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. पांच बल्लेबाज तो 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. चेन्नई में भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाजों को आउट किया. रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए.

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों से हराया

दूसरे मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के आगे 312 रनों का लक्ष्य रखा. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने 106 गेंद पर 109 रनों की शानदार पारी खेली. एडन मारक्रम ने भी अर्धशतक जड़ा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने काफी खराब शुरुआत की और 44.5 ओवर में पूरी टीम 177 के स्कोर पर आउट हो गयी. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70/6 हो गया था. उसके बाद मार्नस लाबुशेन और मिशेल स्टार्क ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन यह जोड़ी भी लंबी साझेदारी नहीं कर पाई. पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

Also Read: Aus vs SA World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से रौंदा, कंगारुओं की दूसरी लगातार हार

दोनों मैच में 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मुकाबले में 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. भारत के खिलाफ मुकाबले में टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों पर सिमट गई सबसे अधिक 46 रन केवल स्टीव स्मिथ ने बनाए. डेविड वॉर्नर ने भी 41 रनों की पारी खेली थी. यही हाल दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहा. 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 177 रन ही बना सकी. इस मैच में सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. इसके बाद कोई बल्लेबाज 30 के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.

गेंदबाजी विभाग में भी कई खामियां

टीम एक मात्र एक्सपर्ट स्पिनर एडम जंपा के साथ खेल रही है. भारतीय पिचों पर स्पिनर्स निर्णायक भूमिका निभाते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा भरोसा अपने तेज गेंदबाजों से है. भारत के खिलाफ पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज केवल चार बल्लेबाजों को आउट कर पाएं, वह भी उस समय जब भारत का तीन विकेट दो रन के स्कोर पर गिर गया था. तीनों बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गये थे. उसके बाद गेंदबाजों को विकेट के लिए तरशना पड़ा. उन्होंने 38वें ओवर में जब विराट कोहली को 85 के स्कोर पर आउट किया तक तक भारत जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था. गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम को काम चलाऊ गेंदबाजों का प्रयोग करना पड़ रहा है.

Also Read: World Cup 2023: रोहित शर्मा के ‘मेगा-सिक्सर’ रिकॉर्ड के पीछे नंबर 45 का राज, ‘यूनिवर्स बॉस’ के लिए खास मैसेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें