18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 Super 4: एशिया कप सुपर-4 राउंड के मैच कब और कहां देखें लाइव, देखें पूरा शेड्यूल

एशिया कप के सुपर फोर में 10 सितंबर को बेहद खास मुकाबला खेला जाएगा. इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें ग्रुप मुकाबले में भी भीड़ चुकी हैं, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक बांट दिये गये थे.

एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले पूरे हो चुके हैं. सुपर फोर के लिए चार टीमें भी सामने आ चुकी हैं. जिसमें ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश, ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें क्वालीफाई की हैं. सुपर फोर के मुकाबले 6 सितंबर से 15 सितंबर तक खेले जाएंगे.

सुपर फोर का शेड्यूल

6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- गद्दाफी स्टेडियम लाहौर, दोपहर- 3 बजे

9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

10 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

12 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका, आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

14 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

15 सितंबर- भारत बनाम बांग्लादेश, आरप्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप 2023 के सुपर फोर के मुकाबले को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.

सुपर फोर में 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप के सुपर फोर में 10 सितंबर को बेहद खास मुकाबला खेला जाएगा. इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें ग्रुप मुकाबले में भी भीड़ चुकी हैं, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक बांट दिये गये थे. वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को बेहद खास माना जा रहा है.

Also Read: केएल राहुल ने पास किया फिटनेस टेस्ट, एशिया कप 2023 के लिए जल्द ही जुड़ेंगे टीम से

17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले को भी भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

श्रीलंकाई मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया

श्रीलंका के मौसम विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. श्रीलंका मौसम विभाग के महानिदेशक अतुल्य करूणानायके ने कहा कि नौ सितंबर के बाद मौसम साफ रहेगा. भारत और पाकिस्तान का सामना 10 सितंबर को कोलंबो में होगा. अधिकारी ने कहा , साल में इस समय श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम इलाके में अधिक बारिश होती है. पिछले दो सप्ताह में पश्चिम क्षेत्र में अधिक बारिश हुई लेकिन नौ सितंबर के बाद बारिश कम होगी.

क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल

ग्रुप चरण के मुकाबले खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम दो मुकाबले में एक जीत के बाद 3 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है. जबकि इसी ग्रुप में भारतीय टीम एक मैच जीतकर 3 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही. ग्रुप ए से नेपाल की टीम सुपर फोर से बाहर हो गयी. वहीं ग्रुप बी में दो मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक लेकर श्रीलंका की टीम टॉप पर रहते हुए सुपर फोर के लिए क्वालीफाई की. जबकि दो में से एक मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर फोर के लिए क्वालीफाई की.

Also Read: Watch: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नई जर्सी में नजर आएगी पाकिस्तान की टीम, वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें