Loading election data...

IPL 2021 के बाकी बचे मैच कब और कहां खेले जाएंगे ? इस खिलाड़ी ने दिया सुझाव

IPL 2021, Kevin Pietersen इंडियन प्रीमियर लीग 2021 कोरोना की भेंट चढ़ चुका है. टूर्नामेंट ने आधा सफर तय कर लिया था, लेकिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के संक्रमित होने की वजह से बीसीसीआई ने लीग को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लिया. आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2021 10:56 PM
an image

कोरोना संक्रमण के कारण आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने दिया सुझाव

पीटरसन ने आईपीएल 2021 के बाकी मैच इंग्लैड में कराने का सुझाव दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 कोरोना की भेंट चढ़ चुका है. टूर्नामेंट ने आधा सफर तय कर लिया था, लेकिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के संक्रमित होने की वजह से बीसीसीआई ने लीग को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लिया. आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

जब से आईपीएल 2021 को स्थगित किया गया है, तब से एक ही सवाल सभी के जेहन पर रह-रह कर उठ रहे हैं, आखिरी आईपीएल के बाकी मैच कब और कहां होंगे.

Also Read: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, प्रसिद्ध को करना होगा इंतजार

मीडिया में इसको लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच यूएई में होंगे, तो कुछ का दावा है कि इंग्लैंड में ही बाकी बचे मैच होंगे.

इधर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच को इंग्लैंड में ही कराने की वकालत की है. उन्होंने कहा, यूएई से अच्छा होगा इंग्लैंड. उन्होंने कहा, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद कुछ समय बचेगा, उसी समय पर आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच कराया जाना चाहिए. सितंबर में इंग्लैंड का मौसम क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होता है.

Also Read: बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ से कहा, पहले करो ये काम फिर होगा सेलेक्शन पर विचार

पीटरसन ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर, लीड्स, बर्मिंघम और लंदन के दो मैदानों का उपयोग आईपीएल 2021 के बाकी मैचों के लिए किया जा सकता है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version