श्रीलंका की उम्मीदों पर कहीं बांग्लादेश फेर ना दे पानी, जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला
विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाना है. इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाना है. बांग्लादेश इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट से अच्छी विदाई लेना चाहेगा. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीत के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद कायम रखना चाहेगी. बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि श्रीलंका की धुंधली उम्मीद बची हुई है. श्रीलंका की टीम सातवें स्थान पर है और उसका लक्ष्य इस स्थान पर बने रहकर पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना होगा. इन दोनों देशों के बीच अभी तक जो 53 वनडे खेले गए हैं उनमें से श्रीलंका ने 42 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने हालांकि विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को हराया था और उसकी टीम उससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी.
यहां मुफ्त में देख सकते हैं बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबला
विश्व कप का रोमांच सभी के ऊपर छाया हुआ है. सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में, श्रीलंका के लिए करो और मरो की स्थिति है. यदि इस मुकाबले में श्रीलंका बांगलादेश को हर देता है तो, उनकी उम्मीदे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कायम रहेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगी. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए दोपहर 1:30 बजे मैदान पर उतरेंगे. इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. दरअसल, फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 12 अलग-अलग भाषाओं में मैच का मजा उठा पाएंगे.
BAN VS SL: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो, यहां की पिच सपाट होने के कारण पिच पर गेंद रुक कर आती है. इस वजह से स्पिनर्स को पिच की मदद मिलती है. इस स्टेडियम पर मौजूद काली मिट्टी की पिच पर बल्लेबाजों ने रन भी बरसाएं हैं. यहां चौकों-छक्कों की बरसात फिर से देखने को मिल सकती है. यहां पर अब तक 32 मैच खेले गए हैं उनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 16 बार और चेज करने वाली टीम 15 बार जीती है. यहां ओस की भी अहम भूमिका देखने को मिलती है.
श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग 11
-
पथुम निसांका
-
कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने
-
कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर)
-
सदीरा समरविक्रमा
-
चैरिथ असलांका
-
एंजेलो मैथ्यूज
-
डुनिथ वेलालेज/धनंजय डी सिल्वा
-
महीश थीक्षाना
-
कासुन राजिथा
-
दुष्मंथा चमीरा
-
दिलशान मदुशंका
बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग 11
-
लिटन दास
-
मेहदी हसन मिराज
-
नजमुल हुसैन शंटो
-
शाकिब अल हसन (कप्तान)
-
मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर)
-
महमुदुल्लाह
-
तौहीद हृदोय
-
महेदी हसन/नासुम अहमद
-
तस्कीन अहमद
-
मुस्तफिजुर रहमान
-
शोरिफुल इस्लाम