पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाक क्रिकेट टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इमरान खान (Imran Khan) को मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोप में इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर में गिरफ्तार कर लिया गया. राजनीति में जाने से पहले इमरान खान पाकिस्तान का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. वहीं उनकी गिनती दुनिया के ऑल टाइम टॉप आलराउंडरों में की जाती है. इमरान ही वह कप्तान रहे जिनकी कप्तानी में पाक टीम ने अभी तक का अपना इकलौता वनडे वर्ल्ड कप (1992) जीता था. इस वर्ल्ड कप में शुरुआती मैचों के बाद पाक टीम को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वह यह वर्ल्ड कप जीत पाएगी. पर वह इमरान ही थे जिन्होंने पूरी टीम का हौसला बढ़ाया और पाक को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया.
साल 1992 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया जा रहा था. पहली बार वनडे के इतिहास में सभी टीमें रंगीन कपड़े में खेलने उतरी थी. वहीं डे-नाइट मैच की शुरुआत भी यहीं से हुई थी. इस विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ. पहले मैच में कैरेबियाई टीम ने पाक टीम को बुरी तरह से रौंदते हुए 10 विकेट से मात दी.
दूसरा मुकाबला पाक टीम का इंग्लैंड के साथ हुआ इस मैच में पाकिस्तान टीम सिर्फ 74 रन पर आलआउट हो गई. सभी को लगा कि पाक टीम यह मुकाबला भी बुरी तरह से हार जाएगी. पर ऐसा नहीं हुआ इस मैच में पाक टीम की बल्लेबाजी के बाद जोरदार बारिश हुई और मैच रद्द हो गया. इतने कम रन बनाने के बाद भी पाक टीम को मैच रद्द होने का फायदा हुआ और टीम को 1 अंक मिल गए.
इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच महामुकाबला खेला गया. इस मैच में हमेशा की तरह भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदते हुए 43 रनों से मात दी. पाक टीम के हारने का सिलसिला यहीं नहीं रूका पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेल रही दक्षिण अफ्रीका ने भी पाक को 20 रनों से मात दी. पूरी टीम इतने हार के बाद बुरी तरह से टूट गई थी. सभी को ऐसा लगा था कि अब पाक टीम बाहर होने वाली है. पर वो इमरान खान ही थे जिन्होंने टीम के अंदर हौंसला भरा और भारत से मिली हार के बाद सबक ली और शानदार वापसी की.
पाकिस्तान का अगला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से था. सभी ने सोचा था कि पाक टीम इस मुकाबले में भी हार जाएगी. पर इमरान खान की इस टीम ने कुछ और ही तय कर रखा था. उन्होंने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया. इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम ने गजब की वापसी और एक भी मुकाबला नहीं हारी. ऑस्ट्रेलिया के बाद पाक टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी.
इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हुआ. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 4 विकेट से मात दी. अब फाइनल की बारी थी. पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की कड़ी चुनौती थी. फैंस इंग्लैंड टीम को जमकर चीयर भी कर रहे थे. पर ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान ने सबको चौंकाते हुए इतिहास रच दिया और इंग्लैंड टीम को 22 रनों से खिताबी मुकाबले में हराया. यह वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक इकलौता लम्हा रहा है जब पाकिस्तान टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इमरान खान ने इस पूरे विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन और कप्तानी की थी.
Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कब होगी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग, जानिए यहां