पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल के बाद भारत दौरे पर आई है. वर्ल्ड कप 2023 खेलने जब पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची तो खिलाड़ियों को गर्मजोशी से स्वागत किया गया. खुद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी माना की उनका भारत में भव्य स्वागत किया गया, जिससे वो गदगद हैं. हालांकि भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में मिली हार को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है. पाकिस्तान ने आईसीसी से कई शिकायतें की हैं. इधर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान के इस रवैये के लिए जमकर लताड़ लगाई है. पाकिस्तान दौरे की जो बात इरफान ने बताई उसे जानने के बाद आपकी भी रूह कांप उठेगी.
इरफान पठान पर पाकिस्तान में हुआ था हमला
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया, हम पेशावर में एक मैच खेल रहे थे. लाइव मैच के दौरान एक प्रशंसक ने अचानक मुझ पर लोहे की कील फेंकी जो मेरी आंख के नीचे लगी. उन्होंने कहा, उस घटना को लेकर हमने कभी इसे मुद्दा नहीं बनाया और हमेशा उनके आतिथ्य की सराहना की. उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा, पाकिस्तान को भीड़ के व्यवहार पर मुद्दा बनाना बंद करना चाहिए.
Irfan Pathan said, "we were playing a game in Peshawar, a fan suddenly threw an iron nail at me which struck under my eye. We never made an issue out of that and always appreciated their hospitality. Pakistan should stop making issues on crowd behaviour in India". (Star Sports). pic.twitter.com/4NYJELMHyn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
इरफान पठान ने क्यों सुनाया किस्सा
इरफान पठान वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान जब पाकिस्तान की बात निकली और उसी पर इरफान पठान ने यह किस्सा सुनाया. दरअसल अहमदाबाद में हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर बड़ा आरोप लगाया और आईसीसी से शिकायत की दी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह आईसीसी का नहीं है, बल्कि यह बीसीसीआई का इवेंट है. पाकिस्तान की हार से निराश पीसीबी अध्यक्ष भी टूर्नामेंट को छोड़कर अपने मुल्क लौट गए. पाकिस्तान लौटने के बाद पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ की ओर से खबर आई कि उन्होंने आईसीसी से शिकायत करने का फैसला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अहमदाबाद में उनकी टीम के साथ दर्शकों ने बदसलूकी की.
Also Read: World Cup 2023: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच, जानें क्या है पूरा समीकरण
पीसीबी की अहमदाबाद के दर्शकों के व्यवहार पर की गई शिकायत पर कार्रवाई की संभावना नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अहमदाबाद में भारत के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान दर्शकों के कथित अभद्र व्यवहार को लेकर की गई शिकायत पर कार्रवाई होने की संभावना नहीं है क्योंकि नस्लभेदी संहिता केवल व्यक्तिगत मामलों तक सीमित है और उसके तहत एक समूह नहीं आता है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से भी अधिक दर्शक मौजूद थे. पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए पाकिस्तानी मूल के तीन अमेरिकी दर्शक ही उपस्थित थे. मोहम्मद रिजवान जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों के एक समूह ने धार्मिक नारेबाजी की, इसके बाद पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने शिकायत दर्ज कराई. पाकिस्तान के क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया था कि भारत के हाथों सात विकेट की हार के दौरान उनके खिलाड़ी दर्शकों के शोर से परेशान थे.
आईसीसी ने शिकायत पर संज्ञान लिया
ऐसा समझा जाता है कि आईसीसी ने शिकायत पर संज्ञान लिया है और वह उस पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का पता लग रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और आईसीसी में काम कर चुके एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आईसीसी प्रत्येक शिकायत को बेहद गंभीरता से लेती है लेकिन संहिता व्यक्तियों को लेकर है. मैं नहीं जानता कि पीसीबी क्या चाहता है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई करना बेहद मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, अगर नस्लीय भेदभाव के आरोप हैं तो आईसीसी व्यक्ति की पहचान कर सकती है लेकिन जब हजारों लोग नारे लगा रहे थे तो आप कुछ नहीं कर सकते. स्टेडियम में फेंकी गई किसी वस्तु से कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ. दर्शकों से पक्षपात पूर्ण रवैए की उम्मीद थी. बड़े मैचों में इस तरह का दबाव होता है.