जब Virat Kohli ने ग्लेन मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर कर दिया था ब्लॉक, क्रिकेटर ने बताई वजह

IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल की दोस्ती जगजाहिर है. लेकिन एक समय किसी बात पर दोनों का विवाद हो गया था और विराट कोहली ने मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था.

By AmleshNandan Sinha | October 29, 2024 8:33 PM

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक अच्छे दोस्त हैं. लेकिन एक समय दोनों के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आया था. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई किताब ‘द शोमैन’ में खुलासा किया है कि कैसे कोहली ने पंजाब किंग्स के साथ हुए विवाद के बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल करने के लिए उनका समर्थन किया था. उन्होंने इसके लिए कोहली को धन्यवाद भी कहा. हालांकि, आईपीएल की एक ही टीम में आने से चार साल पहले किसी वजह से कोहली ने मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था.

Virat Kohli: आरसीबी में एक साथ खेलते हैं कोहली और मैक्सवेल

आरसीबी ने आईपीएल 2021 से पहले ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. उस समय मध्य क्रम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मैक्सवेल के साथ आरसीबी एक अपराजेय टीम लग रही थी. मैक्सवेल ने उस सीजन में 500 से अधिक रन बनाए. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचा और तीसरे स्थान पर रहा. हालांकि, इससे पहले 2017 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली और मैक्सवेल के बीच विवाद हो गया था. कोहली, मैक्सवेल के व्यवहार से परेशान थे.

IPL 2025: RCB के इस स्टार ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा 68 गेंदों पर शतक, क्या रिटेन करेगी टीम

IND vs NZ: आखिरी टेस्ट में यह भारतीय ऑलराउंडर करेगा डेब्यू, रणजी में मचा चुका है धमाल

Virat Kohli: मैक्सवेल ने कोहली का उड़ाया था मजाक

रांची में तीसरे टेस्ट के पहले दिन कोहली फील्डिंग करते समय अपने कंधे पर चोट लगा बैठे. दो दिन बाद जब ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग की बारी आई, तो मैक्सवेल ने कोहली का मजाक उड़ाया. मैक्सवेल ने अपने दाहिने कंधे को पकड़ते हुए पूर्व भारतीय कप्तान की नकल की. ​​कोहली को चोट के कारण धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा. कोहली ने उस मजाक को हल्के में नहीं लिया और मैक्सवेल को ब्लॉक कर दिया. मैक्सवेल को इस बात का पता तब लगा, जब वह इंस्टाग्राम पर कोहली को खेज रहे थे और कोहली मिल नहीं रहे थे.

Royal challengers bengaluru’s virat kohli

Virat Kohli: मैक्सवेल ने बताई पूरी कहानी

मैक्सवेल ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कहा, “जब मुझे पता चला कि मैं आरसीबी में जा रहा हूं, तो विराट मुझे मैसेज करने वाले पहले व्यक्ति थे और टीम में मेरा स्वागत किया. जब मैं प्री-आईपीएल ट्रेनिंग कैंप के लिए गया, तो हमने बातचीत की और साथ में ट्रेनिंग करते हुए काफी समय बिताया. मैं उनके सोशल मीडिया पर जाता हूं, उन्हें फॉलो करता हूं. इससे पहले भी मैंने कोहली को इंस्टाग्राम पर खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिले. फिर किसी ने कहा कि उसने शायद तुम्हें ब्लॉक कर दिया है. यही एकमात्र तरीका है जिससे तुम उसे नहीं ढूंढ पाओगे. फिर मैंने जब कोहली से पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि मुझे ब्लॉक कर दिया था. कोहली ने तब उसकी वजह भी बताई.”

Next Article

Exit mobile version