Loading election data...

जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबला

विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. सभी जानना चाहते है की वो कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबला.

By Vaibhaw Vikram | November 12, 2023 8:52 AM
an image

विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. भारत ने अभियान में बेहतरीन शुरुआत की है और अभी तक खेले गए सभी आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की है. विश्व कप के दौरान सभी टीमों ने अपना नौ मुकाबला खेल लिया है. केवल भारत और नीदरलैंड का मुकाबला शेष रह गया है. विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के मैच पहले ही तय हो चुके हैं. टूर्नामेंट में अब तक आठ मैचों के बाद भी अजेय रहने वाली टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगी. दूसरी ओर, नीदरलैंड अब तक अपने आठ मुकाबलों में से केवल दो गेम जीतकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व में, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ कुछ बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन शेष विरोधियों के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी थी. रविवार को होने वाले मैच के बारे में आपको जो कुछ जानने की जरूरत है वह यहां है. 

 यहां मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम नीदरलैंड मैच

विश्व कप का रोमांच सभी के ऊपर छाया हुआ है. रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में, भारतीय अजय रहने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगी. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए दोपहर 1:30 बजे मैदान पर उतरेंगे. इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. दरअसल, फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 12 अलग-अलग भाषाओं में मैच का मजा उठा पाएंगे.

IND VS NED: मौसम रिपोर्ट

AccuWeather के अनुसार, भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले के दौरान रविवार को मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना सिर्फ तीन फीसदी है, जिससे बारिश के कारण खेल खराब होने की संभावना खत्म हो गई है. आर्द्रता 45 प्रतिशत रहेगी, जबकि बादल 18 प्रतिशत रहेगी, इसके अलावा, तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. फैंस सुहावने मौसम में मैच का आनंद ले पाएंगे.

IND VS NED: पिच रिपोर्ट

भारत बनाम नीदरलैंड मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, यहां की पिच को बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग कहा जाता है. यहां की मैदान छोटी है और काली मिट्टी की पिच होने के कारण पिच का फायदा बल्लेबाजों को अधिक मिलता है. इसके कारण अधिक छक्के और चौके देखने को मिलते हैं.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

नीदरलैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • स्कॉट मैक्स ओ डॉड/विक्रमजीत सिंह

  • वेस्ले बर्रेसी

  • कॉलिन एकरमैन

  • साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट

  • स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान)

  • बास डी लीडे

  • तेजा निदामानुरु

  • लोगान वैन बीक

  • रोएलोफ वैन डर मर्व

  • आर्यन दत्त

  • पॉल वैन मीकेरेन

भारतीय टीम को मिल चुका है 6 दिन का आराम

कोच द्रविड़ ने कहा, ‘पिछले मैच से अभी तक हमें पहले ही 6 दिन का ऑफ मिल चुका है. इसलिए सभी खिलाड़ी अच्छी शेप में हैं और वह सभी खेलने के लिए तैयार हैं. सेमीफाइनल से पहले सिर्फ एक मैच बाकी है और पूरे विश्वास के साथ हमारी तैयारी हो चुकी है. मैं बस यही कह सकता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपनी समाप्ति की तरफ आ रहा है. हमारा फोकस यही रहेगा कि बेस्ट खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में ही शामिल रखा जाए. ये चीज ना सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक तौर पर भी हमारी मदद करेगी कि खिलाड़ी मैच की लय में बने रहेंगे. जिससे सेमीफाइनल और फाइनल में हम अपना बेस्ट दे सकेंगे. उम्मीद है कि हम फाइनल खेलने जा रहे हैं.’

Exit mobile version