34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में कहां है टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भारत 2-1 से हार गया है. इस हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. अंकों के मामले में टीम इंडिया सभी टीमों से आगे है, लेकिन अंक प्रतिशत के आधार पर श्रीलंका की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

केपटाउन : टीम इंडिया शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच हार गयी है. इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवा दिया है. विराट कोहली और उनकी सेना की इस हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. लगातार दो मैच हारने के बाद भारत अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.

पहले नंबर पर श्रीलंका है. श्रीलंका ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. एशेज टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया इस प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी थी. लेकिन जैसे ही इंग्लैंड ने चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया ऑस्ट्रेलिया खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गयी. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. भारत से सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे नंबर पर पहुंच गयी है.

Also Read: विराट कोहली ने गिनाये दक्षिण अफ्रीका से हार के कारण, जानें कप्तान ने किसे बतायी बड़ी वजह

इस सूची में सबसे नीचे इंग्लैंड की टीम है, क्योंकि एशेज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैच हारकर इंग्लैंड पहले ही एशेज सीरीज गंवा चुकी है. पांचवा टेस्ट मैच चल रहा है. भारत के बाद छठे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. सातवें नंबर पर बांग्लादेश है और वेस्टइंडीज की टीम आठवें नंबर पर है.

अंकों के मामले में टीम इंडिया सबसे आगे

अंकों की बात करें तो भारत का अंक सबसे ज्यादा हैं. भारत ने चार टेस्ट मैच जीते हैं और 3 मैच हारा है. दो मैच ड्रॉ पर छूटा है. भारत के कुल अंक 53 हैं. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के अनुसार अंक प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग मिलती है और अंक प्रतिशत के मामले में भारत पांचवें नंबर पर है. सबसे ज्यादा 100 अंक प्रतिशत श्रीलंका के हैं, क्योंकि उसने दो टेस्ट खेला है और दोनों में जीत दर्ज की है.

Also Read: Virat Kohli: DRS पर बड़ा विवाद, भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ यूं भड़के, देखें VIDEO
कैसे मिलता है अंक और अंक प्रतिशत

आईसीसी के नियमों के तहत अगर कोई टीम एक मैच जीतती है तो उसे 12 अंक और 100 अंक प्रतिशत मिलता है. टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच 6-6 अंक और 50-50 अंक प्रतिशत बांट दिया जाता है. ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों टीमों को 4-4 अंक और 33.33 अंक प्रतिशत मिलते हैं. हारने वाली टीम को 0 अंक और 0 अंक प्रतिशत मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel