28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां खेला जाएगा Asia Cup? वर्ल्ड कप में कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, जानिए क्या कहते हैं फैंस

एशिया कप का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग के बाद होना है. हालांकि इसका आयोजन पाकिस्तान में होगा या कहीं और यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. पर फैंस क्या चाहते है आज हम आपको वो बताएंगे.

भारत समेत पूरी दुनिया में इस समय IPL का खुमार सिर-चढ़कर बोल रहा है. हर दिन इस ग्रैंड लीग में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बाद भी क्रिकेट का रोमांच बढ़ेगा. आईपीएल के बाद टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है. इस टूर्नामेंट में फैंस को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिलेगा. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एशिया कप का आयोजन कहां होना है. मेजबान होने के कारण पाकिस्तान अपने यहां इस टूर्नामेंट को आयोजित करना चाहता है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.

कहां होगा एशिया कप

एशिया कप के लिए हो रही खींचतान के बीच खबरे यह भी सामने आ रही है कि पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर किया जा सकता है. हालांकि फैंस ये नहीं चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला न हो. ट्विटर पर हर दिन इसे लेकर फैंस अपनी बात रख रहे हैं. दोनों मुल्कों के फैंस चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले. इसके लिए दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड कोई बीच का रास्ता निकाले. फैंस चाहते हैं कि यह मुकाबला भले ही न्यूट्रल वेन्य पर हो पर इसे रद्द न किय जाए. ऐसे में फैंस के डिमांड को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों क्रिकेट बोर्ड बीच का क्या रासता निकालती है.

न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप नहीं चाहता है पाकिस्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद पीसीबी के सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करने का सपना खतरे में है. इस बीच स्पोर्ट्सतक से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा की कि वो पाकिस्तान टीम के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर ही चाहते हैं. पीसीबी चेयरमैन ने कहा, ‘पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा, हम चाहते हैं कि हमारे वर्ल्ड कप के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएं.’ बता दें कि हाल ही में भारत के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की बात का समर्थन किया है. हालांकि सेठी ने इससे पूरी तरह इंकार किया.

Also Read: Asia Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच का किया एलान, इस दिग्गज को दी कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें