कौन हैं 24 साल की प्रतिका रावल, मनोविज्ञान की छात्रा, बास्केटबॉल चैंपियन, अब जड़ा इंटरनेशनल शतक

Pratika Rawal: आयरलैंड के खिलाफ भारत की ओर से डेब्यू करने वाली प्रतिका रावल ने तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार 154 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 400 का स्कोर पार किया. प्रतिका बास्केटबॉल में भी चैंपियन रही हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 15, 2025 4:30 PM
an image

Pratika Rawal: आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 129 गेंदों पर 20 चौकों और एक छक्के की मदद से 154 रन की पारी खेली और अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाया. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पहले वनडे शतक के रूप में भारत की ओर से महिला क्रिकेट में चौथा सर्वोच्च स्कोर बनाया. प्रतिका ने अपने दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 86 गेंदों पर 76 रन बनाए और 5 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट भी लिए. प्रतिका मनोविज्ञान की विद्यार्थी रही हैं और इस विषय ने क्रिकेट में उनकी काफी मदद की.

बास्केटबॉल में जीता है गोल्ड मेडल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रावल ने बताया कि कैसे मनोविज्ञान के अध्ययन से उनके क्रिकेट करियर को आकार देने में मदद की. रावल ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद नई दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक किया है. प्रतिका ने बास्केटबॉल भी खेला और जनवरी 2019 में 64वें स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़ें…

IND vs IRE: प्रतिका रावल ने ठोके 89 रन, मंधाना की कप्तानी में 6 विकेट से जीता भारत

IND vs IRE: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, बनीं सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाली पहली भारतीय

मनोविज्ञान की पढ़ाई से मिली क्रिकेट खेलने में मदद

बीसीसीआई द्वारा ‘एक्स’ पर शेयर किए गए वीडियो में रावल ने कहा, ‘मैं इसके (मनोविज्ञान) बारे में अध्ययन करना चाहती थी और जब मैंने इसके बारे में अध्ययन करना शुरू किया तो मैं यह समझने के लिए बहुत उत्सुक था कि हम मैदान पर और मैदान के बाहर चीजों को मानसिक रूप से कैसे प्रबंधित करते हैं. इससे मुझे क्रिकेट में भी बहुत मदद मिली है. जब मैं मैच से पहले मैदान पर होती हूं तो खुद से बहुत सारी सकारात्मक बातें करती हूं.

प्रतिका के पिता हैं अंपायर

प्रतिका रावल के पिता प्रदीप रावल दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के लिए BCCI-प्रमाणित लेवल-II अंपायर हैं और उनकी क्रिकेट यात्रा 10 साल की उम्र में रोहतक रोड जिमखाना क्रिकेट अकादमी में कोच श्रवण कुमार के मार्गदर्शन में शुरू हुई थी. उन्होंने पूर्व क्रिकेटर दीप्ति ध्यानी और दिल्ली महिला टीम के कोच दिशांत याग्निक से आगे की ट्रेनिंग भी ली.

घरेलू क्रिकेट में प्रतिका का रिकॉर्ड

प्रतिका 2021 से 2024 की शुरुआत तक दिल्ली के लिए खेलीं और बाद में उसी वर्ष वह रेलवे में चली गईं और सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में भाग लिया. 2021-22 की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में उन्होंने 31 अक्टूबर को झारखंड के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया. उन्होंने असम के खिलाफ 155 गेंदों पर नाबाद 161 रन बनाए. पूरे सीज़न में उन्होंने सात मैचों में 49.40 की औसत और 78.41 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए. 2021-22 की सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में उन्होंने 21 अप्रैल को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया. 2023-24 की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में प्रतिका ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, 8 मैचों में 68.50 की औसत और 91.94 की स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए. उन्होंने दो शतक बनाए और 141 का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया. उन्होंने 2024 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेलते हुए महिला दिल्ली प्रीमियर लीग में भी भाग लिया.

Pratika Rawal

प्रतिका ने 2024 में दिल्ली को 2024 अंडर-23 टी20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया. अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने नौ मैचों में 26 की औसत और 85.94 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 3 अप्रैल, 2024 को 2023-24 सीनियर महिला इंटर जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी में ईस्ट जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया. दिसंबर 2024 में, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल किया गया.

Exit mobile version