कौन हैं ललित मोदी का नया प्यार, वेलेंटाइन डे पर जिसके बारे में खुलकर किया इजहार
Lalit Modi: ललित मोदी अपनी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वेलेंटाइन डे के दिन उन्होंने दुनिया को अपने नए प्यार से रूबरू करवाया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. लेकिन कौन है, उनका नया प्यार?
Lalit Modi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले अध्यक्ष ललित मोदी अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. वेलेंटाइ डे के दिन गुरुवार को सोशल मीडिया पर फिर एक बार उन्होंने हलचल मचा दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्हें एक बार फिर प्यार मिल गया है. वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन वेलेंटाइन डे 2025 के अवसर पर उन्होंने अपनी नई प्रेमिका रीमा बोउरी का परिचय कराया.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए 61 वर्षीय ललित मोदी ने रीमा के साथ कुछ तस्वीरें डालीं और खुलासा किया कि उनकी 25 साल पुरानी दोस्ती अब प्रेम में बदल गई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मैं भाग्यशाली था – हां. लेकिन मुझे दोबारा यह सौभाग्य मिला. जब 25 साल की दोस्ती प्रेम में बदल जाए. यह दूसरी बार हुआ. आशा करता हूँ कि आप सभी के साथ भी ऐसा हो. सभी को वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं.”
लेकिन यह पहली बार नहीं है कि ललित मोदी का प्यार यूं सामने आया है. 2002 में उनका नाम बॉलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ जुड़ा था. तब भी उन्होंने सुष्मिता को अपनी “बेटर हाफ” (बेहतर आधा) कहकर संबोधित किया था, जिससे उनकी शादी की अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, बाद में मोदी ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि वे सिर्फ डेट कर रहे हैं और शादी भविष्य में हो सकती है.
हालांकि इस बार ललित मोदी को प्यार में सफाई नहीं देनी पड़ी. जिस ‘प्रेमिका’ के साथ उन्होंने वीडियो पोस्ट किया था, उसने खुद पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. रीमा बोउरी ने कमेंट किया, “लव यू मोर” (तुमसे ज्यादा प्यार करती हूँ). इसके जवाब में ललित मोदी ने लिखा, “मेरा सदा का प्यार.”
कौन हैं रीमा बोउरी?
रीमा बोउरी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह लेबनान में एक स्वतंत्र सलाहकार (इंडिपेंडेंट कंसल्टेंट) हैं और उनका बैकग्राउंड मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. उनके लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार, उन्होंने स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में ब्रिलेंटमोंट इंटरनेशनल स्कूल से ए-लेवल की पढ़ाई पूरी की और लंदन में रिचमंड, द अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. उनकी प्रारंभिक शिक्षा ब्रिटेन के सरे में सेंट टेरेसा कॉन्वेंट में हुई. वह अंग्रेजी, फ्रेंच और पुर्तगाली भाषा में फर्राटेदार बोलती हैं और अरबी में भी उन्हें अच्छी खासी सफलता हासिल है.
ललित मोदी इंस्टाग्राम पर रीमा को फॉलो करते हैं और वर्तमान में उनके पास 725 फॉलोअर्स हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, ललित मोदी ने बताया कि वह रीमा को 25 सालों से जानते हैं और उनकी दोस्ती अब प्यार में बदल गई है. ललित मोदी की पहली शादी मिनल संग्रानी से हुई थी और दोनों 27 साल तक साथ रहे. 2018 में मिनल का कैंसर के कारण निधन हो गया. उनके दो बच्चे आलिया और रुचिर हैं.
इसे भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान में किंग का जलवा, गूंज रहा ‘मैं हूं विराट कोहली’, ‘आरसीबी जिंदाबाद’ का नारा
हालांकि आईपीएल को सफलता दिलाने वाले ललित मोदी ने 2010 में भारत छोड़ दिया जब उन पर कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे. तब से वह लंदन में रह रहे हैं. 2013 में, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. ललित मोदी का क्रिकेट से दुराव नहीं हुआ है, हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के ‘द हंड्रेड’ लीग के पैसे जुटाने के लक्ष्य पर कमेंट कर चर्चा में आए थे.
इसे भी पढ़ें: WPL की धमाकेदार शुरुआत, स्मृति मंधाना की RCB ने गुजरात जाएंट्स को हराकर रचा इतिहास
इसे भी पढ़ें: टूट गया विराट कोहली का 10 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड, बाबर आजम ने रचा नया कीर्तिमान