16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं Tanush Kotian, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ली अश्विन की जगह

Tanush Kotian। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो बचे हुए टेस्ट मैच के लिए युवा तनुश कोटियन को एक स्पिन ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. वह रिटारमेंट की घोषणा करने वाले अश्विन की जगह लेंगे.

Tanush Kotian। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले तनुश कोटियन (Tanush Kotian) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 26 साल के तनुश को रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में शामिल किया गया है. अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. अश्विन के संन्यास के बाद, भारत के पास स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के रूप में केवल रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ही बचे थे, जिसके कारण कोटियन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए कहा गया.

सीरीज में स्पिनरों ने अब तक नहीं छोड़ा प्रभाव

अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में भारत ने तीन अलग-अलग स्पिनरों को आजमाया है. पर्थ टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर ने शुरुआत की. इसके बाद टीम इंडिया ने एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन को खिलाया. फिर ब्रिसबेन में टेस्ट के लिए रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. हालांकि स्पिनर अब तक किसी मैच में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.

Also Read…

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे, BCCI ने हेल्थ अपडेट जारी कर बताई वजह

IND vs AUS: बुमराह के पास ‘दोहरा शतक’ लगाने का मौका, चौथे टेस्ट में करना होगा बस यह काम

मुंबई की टीम का हिस्सा हैं तनुश कोटियन

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुश कोटियन फिलहाल मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं. वह फिलहाल अहमदाबाद में हैं और अब मुंबई वापस लौटेंगे, जहां से वह मंगलवार को मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे. एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “तनुश को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. वह मंगलवार को मेलबर्न के लिए रवाना होंगे.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ए टीम का हिस्सा थे तनुश

26 साल के तनुश कोटियन पिछले सीजन में मुंबई की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. हाल ही में उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट लेकर और निचले क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने दूसरे मैच में एक विकेट लिया और 44 रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें