कौन हैं 6 फुट 4 इंच लंबे उमर नजीर मीर, जिन्होंने रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे को आउट कर तहलका मचा दिया
Umar Nazir Mir: मुंबई के साल के पहले रणजी मैच में ज्यादातर ध्यान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की वापसी पर था. लेकिन महफिल लूटी उमर मीर नजीर ने. जानें उनके बारे में कौन यह खिलाड़ी, जिसकी गेंदबाजी के साथ लंबाई भी चर्चा में है.
Umar Nazir Mir: मुंबई के साल के पहले रणजी मैच में ज्यादातर ध्यान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की वापसी पर था, जिसमें सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को दोनों को शामिल करने के लिए बाहर रखा गया था. लेकिन भारत के मौजूदा टेस्ट सलामी बल्लेबाज, रोहित और यशस्वी मुंबई के लिए खेलते हुए जम्मू कश्मीर के खिलाफ पूरी तरह फुस्स हो गए. उनके साथ-साथ मुंबई की पूरी टीम केवल 120 रन पर ढेर हो गई. इसमें सबसे बड़ा योगदान उमर मीर नजीर का रहा, जिन्होंने चार विकेट लेकर मुंबई की पारी को झकझोर कर रख दिया. आइये आपको बताते हैं, कौन हैं उमर मीर नजीर जिनकी लंबाई और गेंदबाजी ने कहर मचा दिया है.
रोहित शर्मा ने जम्मू के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में एक बार फिर निराश किया. वे 3 रन बनाकर एक शॉर्ट बॉल पर आउट हो गए, पुल को ठीक से खेलने में नाकाम रहे और मिड-ऑफ पर गेंद को टॉप-एज करके आउट हो गए. 37 वर्षीय रोहित का लाल गेंद में बुरा दौर अब भी जारी है, उन्हें नजीर ने आउट किया, जो अपनी 6’4” की ऊंचाई के कारण भी काफी सुर्खियों में आ गए है. उमर नजीर मीर ने 2013/14 में असम के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, जहाँ उन्हें नई गेंद दी गई. नजीर ने नवीनतम रणजी दौर में चमक बिखेरी और औकीब नबी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए हार्दिक तमोर, कप्तान अजिंक्य रहाणे और बाद में शिवम दुबे के विकेट भी लिए. नजीर मीर 11-2-41-4 के स्कोर के साथ मुंबई की टीम 120 रन पर ढेर हो गई. रहाणे को आउट करने वाली गेंद खास तौर पर प्रभावशाली थी, जो उनके मिडिल स्टंप को चीरती हुई बाहर निकल गई. नजीर ने बाद में इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह रोहित शर्मा के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने विकेट का जश्न नहीं मनाया. इसी मैच में युधवीर सिंह ने भी चार विकेट लिए और औकीब नबी ने दो विकेट लिए.
नजीर इतने समय से कहां थे?
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जन्मे नजीर ने 2013 में अपने डेब्यू के बाद से लगातार 57 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. उनके बेहतरीन सीजन 2018/19 और 2019/20 में आए, जहां उन्होंने तीन बार पांच विकेट लेने सहित कुल 54 विकेट लिए. पिछले दो सीजन में भी उनका औसत 23.28 रहा है. इस साल उन्होंने 9.81 की औसत से 11 विकेट लिए हैं. एक्स्प्रेस स्पोर्ट्स के अनुसार 2019 में जब कश्मीर से धारा 370 समाप्त की गई थी, तो वे अपने घर नहीं जा सके थे. हालांकि उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में बनाए रखा और वे बड़ौदा में इरफान पठान के पास चले गए. जहां जम्मू कश्मीर टीम के तत्कलीन कोच इरफान पठान ने प्री सीजन कैंप रखा था, उमर ने उसमें भाग लेते हुए अपने क्रिकेट को निखारा.
नजीर ने 2010/11 में जम्मू-कश्मीर अंडर-19 के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट 8 लिए, इस दौरान उनका औसत 16.62 का रहा. इसके बाद उन्होंने 2011/12 कूच बिहार ट्रॉफी में 24 की औसत से 26 विकेट लिए. यहां भी वे सर्वोच्च विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. नजीर कश्मीर में अपनी एकेडमी भी चलाते हैं. वागा, पुलवामा में उमर नजीर क्रिकेट अकादमी नामक एक अकादमी का भी नेतृत्व करते हैं.
सफेद गेंद में कैसे हैं उमर नजीर के आँकड़े?
उमर ने 36 लिस्ट ए मैच और 24 टी20 खेले हैं, जिसमें 50 ओवर के प्रारूप में उनका औसत 29.12 और 20 ओवर के मैचों में 19.40 रहा है. टी20 में उनकी इकॉनमी 7.16 है, लेकिन उन्होंने 2021 के बाद से कोई भी प्रारूप नहीं खेला है. नजीर कई आईपीएल टीमों के लिए नेट्स बॉलर भी रहे हैं. 31 वर्षीय नजीर कई वर्षों से घरेलू मैदान पर अथक परिश्रम कर रहे हैं. भले ही भारत के लिए खेलना बहुत दूर की बात लगे, लेकिन उन्होंने आईपीएल की सभी टीमों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जम्मू की टीम ने 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. जम्मू के ओपनर शुभम खजूरिया ने 55 रन की पारी खेली थी. वहीं आज दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो मुंबई के गेंदबाजों ने ज्यादा मौका न देते हुए जम्मू को 206 रन पर आलआउट कर दिया. मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज मोहित अवस्थी रहे, जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए.
न चौका-न छक्का और न ही नो बॉल, फिर भी एक गेंद पर बने 7 रन, माइकल वॉन के बेटे आर्ची वान भी रहे शामिल