World Cup 2023: इस खिलाड़ी को मिल सकता है हार्दिक पांड्या की जगह खेलने का मौका
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए. 22 अक्टूबर को उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी जा रही है. उनकी जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा.
विश्व कप 2023 अभियान के दौरान 19 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला खेला गया. भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से मात देकर जीत का चौका लगाया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 257 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाबी कार्यवाही में भारत ने अपने तीन बल्लेबाजों को खोकर इस लक्ष्य को हाशिल कर लिया. भारत ये मुकाबला जीत तो जरूर गई पर भारत को विश्व कप में एक बड़ा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास के ड्राइव शॉर्ट को रोकने के दौरान हार्दिक का पैर मूड गया और उनके पैर में मोच आ गई. जिसके बाद वह लंगड़ाने लगे. मैनेजमेंट ने कहा की उनकी चोट गंभीर नहीं है मगर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में जगह नहीं दी जाएगी. उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया जाएगा.
चोट मामूली होने की उम्मीद
हार्दिक की चोट के बारे में बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया हैबीसीसीआई ने बताया कि पांड्या के बाएं टखने में चोट लगी है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है. माना जा रहा है कि यह मामूली चोट हो। सकती है और पांड्या ज्यादा परेशानी में नहीं होंगे. वर्ल्ड कप 2023 के लिए पांड्या का फिट रहना बेहद जरूरी है. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए एक तेज गेंदबाजी विकल्प भी है. इसी वजह से टीम को अतिरिक्त तेज गेंदबाज लेकर मैदान पर नहीं उतरना पड़ रहा था.
🚨 Update 🚨
Hardik Pandya's injury is being assessed at the moment and he is being taken for scans.
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/wuKl75S1Lu
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा होंगे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे यह जानकारी बीसीसीआई की ओर से है. बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह के नाम से जारी मीडिया एडवाइजरी में यह जानकारी दी गई है. बीसीसीआई ने बताया है कि हार्दिक पांड्या को मेडिकल टीम ने अभी रेस्ट करने को कहा है इसलिए आज टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होना है. वे अब सीधे लखनऊ पहुंचेंगे जहां टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच 29 अक्टूबर को खेलेगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी मिलेगा खेलने का मौका
कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या की जगह रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. क्योंकि अश्विन ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में टीम में एक और फास्ट बॉलर को भी शामिल किया जाएगा. अब मोहम्मद शमी के लिए मौका बन सकता है. अश्विन के आने से कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि रवींद्र जडेजा के रूप में टीम में पहले से एक स्पिन ऑलराउंडर है. वैसे देखा जाए तो भारत की प्लेइंग इलेवन बिलकुल संतुलित है. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने से बल्लेबाज क्रम पर इसका असर पड़ेगा.