22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करने उतरेगी भारतीय टीम

पहले मैच में शुरुआती दबाव झेलने वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौ अलग अलग जगहों पर हालात के अनुरुप ढलने की होगी.

India vs Afghanistan: वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में आज भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगा, तो अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप में पहली जीत की तलाश होगी. दोनों टीमों के बीच आज का मैच दोपहर दो बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करने उतरेगी भारतीय टीम

पहले मैच में शुरुआती दबाव झेलने वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौ अलग अलग जगहों पर हालात के अनुरुप ढलने की होगी. चेपॉक पर धीमे और स्पिनरों के मददगार विकेट के बाद अब फिरोजशाह कोटला पर खेलना है जहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पिछले सप्ताह खेले गए मैच में 700 से अधिक रन बने थे.

शुभमन गिल नहीं होंगे आज के मैच में, ईशन को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

शुभमन गिल डेंगू के कारण यह मैच नहीं खेल पायेंगे जिससे ईशान किशन को एक बार फिर रोहित के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किशन और श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे जिससे भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. उन्हें इस बार इस गलती से पार पाना होगा.

Also Read: शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए हुए नॉमिनेट

अपने होम ग्राउंड में खेलेंगे विराट कोहली

यह मैच विराट कोहली के अपने शहर में हैं और वह चेन्नई में दिखाई गई लय को कायम रखना चाहेंगे. कोहली प्रशंसकों को यादगार मैच की सौगात देने को आतुर होंगे. राहुल ने पिछले महीने एशिया कप के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम प्रबंधन ने आलोचना के बावजूद उन पर भरोसा बनाये रखा जिस पर वह खरे उतरे.

भारत की गेंदबाजी आक्रमण मजबूत

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संयोजन शानदार रहा. भारत ने बीच के ओवरों में छह विकेट लिये. भारत अगर तीन स्पिनरों को लेकर नहीं उतरता है तो आर अश्विन की जगह मोहम्मद शमी ले सकते हैं.

अफगानिस्तान की ताकत स्पिनर

दूसरी ओर बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान टीम बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी. अफगानिस्तान की ताकत उसके स्पिनर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजो को उनका साथ देना होगा. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ही फॉर्म में दिख रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पूरी टीम 156 रन पर आउट हो गई थी, लेकिन इसमें सुधार करना होगा.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें