भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले के दौरान रवि शास्त्री को क्यों आई 2011 फाइनल की याद, जानें क्या थी वजह

वानखेड़े में विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले से पहले भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. गिल और कोहली की पारी को देखते हुए कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्री को 2011 विश्व कप के दौरान कोहली और सचिन के बीच मैदान पर हुई बातचीत की याद आ गई.

By Vaibhaw Vikram | November 3, 2023 11:22 AM

गुरुवार को वानखेड़े में विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले से पहले भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मैच के दौरान वानखेड़े में पुरानी यादों का माहौल था. प्रतिमा के अनावरण के मौके पर महान खिलाड़ी खुद वहां मौजूद थे और बाद में उन्होंने भारत को उसी टीम के खिलाफ खेलते हुए देखा, जिसे उन्होंने 12 साल पहले उसी स्थान पर हराया था. मैच के दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली बीच दूसरे विकेट के लिए 189 रन की शानदार साझेदारी थी. बता दें भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में चार रन पर ही गंवा दिया था. जिसके बाद इन दो बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और आगे के तरफ ले गए. शुभमन गिल और विराट कोहली को खेलते देखकर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्री को 2011 विश्व कप के दौरान कोहली और सचिन के बीच मैदान पर हुई बातचीत की याद आ गई.

एक बेहतरीन साझेदारी बनाएं: सचिन तेंदुलकर

2011 में खेले गए विश्व कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 275 रनों का पीछा कर रही थी. उस विश्व कप फाइनल मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. लसिथ मलिंगा ने नई गेंद से दो बार चौका जड़ा और दूसरी गेंद पर वीरेंद्र सहवाग को शून्य पर आउट कर दिया, जबकि सचिन 14 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. जैसे ही सलामी बल्लेबाज वानखेड़े में खचाखच भरी भीड़ के बीच पवेलियन लौट रहे थे, उसके सामने से 22 वर्षीय कोहली अंदर जा रहे थे. अंदर जाते समय विराट कोहली को सचिन ने रोकते हुए कहा, भारत के लिए एक बेहतरीन साझेदारी बनाए. इस बात की जानकारी विराट ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो को याद करते हुए दी. उस मुकाबले में कोहली ने बिल्कुल वैसा ही किया था. उन्होंने गौतम गंभीर के साथ मिलकर टीम के लिए 83 रन जोड़े. जहां उन्होंने 35 रन की अपनी पारी खेली.

इस सभी बल्लेबाजों के बाद वही राजा बनेगें: रवि शास्त्री

गुरुवार को, शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में ठीक वैसा ही देखा, जब कोहली ने गिल के साथ 189 रन की साझेदारी की, बता दें, शुभमन गिल को आगे चलकर भारतीय टीम का  सच्चा उत्तराधिकारी माना जाता है. वहीं दूसरी तरफ भारत ने रोहित शर्मा की शुरुआती हार से उबरते हुए मैच जीत लिया. रवि शास्त्री कहते हैं, ‘गिल अगली पीढ़ी हैं. रोहित शर्मा जब आउट होकर बाहर जा रहे थे उस समय उनका कोहली के साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ कि पिच कैसा व्यवहार कर रही थी. फिर आज हम कोहली और गिल को एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं. इस सभी बल्लेबाजों के बाद वही राजा बनेगें.

Next Article

Exit mobile version