20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपलोग 3 दिन में ही क्यों खत्म कर देते हैं टेस्ट, फ्लाइट में लड़के ने पूछा सवाल तो आर अश्विन ने दिया यह जवाब

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो शुरुआती मुकाबलों में बुरी तरह हराया है. दोनों ही मुकाबले तीन दिनों के अंदर समाप्त हो गये और परिणाम आ गये. रविचंद्रन अश्विन मैच के बाद जब वापस लौट रहे थे तो फ्लाइट में एक लड़के ने उनसे सवाल पूछा कि टेस्ट को 3 दिनों में ही क्यों खत्म किया.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में छह विकेट से जीत दर्ज कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा है. भारतीय स्पिनरों ने मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप को धराशायी कर दिया. 61/1 के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन खेलना शुरू किया. उसके बाद पूरी टीम केवल 113 रन पर आउट हो गयी. रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट चटकाये. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये.

अश्विन और जडेजा का चला जादू

भारत ने चाय से पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली. इसी प्रकार पहले टेस्ट में भी भारत ने तीसरे ही दिन पारी और 132 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. आर अश्विन ने मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लिये थे और ऑस्ट्रेलिया केवल 91 रन पर ढेर हो गया था. अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 15 विकेट चटकाये थे. पहली पारी में जडेजा ने पांच विकेट हासिल किये थे.

Also Read: Watch: अश्विन ने की स्टीव स्मिथ को ‘मांकड़’ करने की कोशिश, Virat Kohli ने दिया मजेदार रिएक्शन, वीडियो वायरल
आर अश्विन ने दिया यह जवाब

अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर एक वीडियो में, अश्विन ने दूसरे टेस्ट में टीम की जीत के बारे में विस्तार से बात की. ऑफ स्पिनर ने खुलासा किया कि फ्लाइट में एक शख्स ने उनसे टेस्ट तीन दिन में खत्म होने का कारण पूछा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ फ्लाइट में सफर करने वाले लोगों में से एक ने पूछा आप लोगों ने टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिनों में क्यों खत्म कर दिया? मुझे बुरा लगता है.’

तीसरा मुकाबला एक मार्च से

इसपर अश्विन ने जवाब दिया, ‘सर, दो चीजें बदल गयी हैं. एक तो क्रिकेटरों की मानसिकता है. वे इन दिनों तेज गति से खेलना चाहते हैं. वे तेजी से रन बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, इन दिनों क्रिकेटर समय नहीं लेना चाहते और फिर रन बनाना चाहते हैं. लेकिन सिर्फ इसी वजह से, हमें दोनों दृष्टिकोणों की तुलना नहीं करनी चाहिए, और निर्णय लेना चाहिए कि कौन बेहतर है. हमें कभी भी पीढ़ियों के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए. उन्हानें कहा कि मेरा भी मानना है कि ये दोनों खेल 3 दिनों में समाप्त नहीं होने चाहिए थे. सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर में शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें