आईपीएल शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने क्यों कहा-टीका पोडु, मास्क पोडु
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को ‘टीका पोडु, मास्क पोडु’ अभियान में शामिल हुए और लोगों से कोविड 19 का टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने आम लोगों से यह आग्रह किया कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जरूर लगायें.
भारत के इंग्लैंड सीरीज पर छाये कोरोना के संकट के बाद आईपीएल शुरू होने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने लोगों से कोरोना का टीका लगवाने और मास्क पहनने का अनुरोध किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को ‘टीका पोडु, मास्क पोडु’ अभियान में शामिल हुए और लोगों से कोविड 19 का टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने आम लोगों से यह आग्रह किया कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जरूर लगायें.
Andha arabic kadal P-orom 😍
The dates are here, bring on the Whistles!#IPL2021 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/JTp0NvXNbD— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 25, 2021
टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने टीका पोडु, मास्क पोडु अभियान के बारे में कहा कि हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में है इसलिए कंडियप्पा वैक्सीन पोडु… मास्क पोडु.
यह अभियान मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों की चेन कावेरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने शुरू किया है. हाल ही में कावेरी हॉस्पिटल्स ने धौनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. धौनी की टीम सीएसके का टाइटल साॅन्ग व्हिसल पोडु है, जिसके तर्ज पर इस अभियान का टैग लाइन बनाया गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच कोरोना की वजह से ही कैंसिल कर दिया गया था, क्योंकि टीम इंडिया के कोच और कुछ अन्य स्टाॅफ कोरोना संक्रमित हो गये थे. आईपीएल में इस बार दर्शकों को प्रवेश की अनुमति भी दी गयी है यही वजह है कि धौनी टीका पोडु और मास्क पोडु अभियान का हिस्सा बने हैं और लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए सावधान कर रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand