‘इससे दुख क्यों होगा…’ चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने के बाद भी खुश हैं सूर्यकुमार यादव

Champions Trophy: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने का कोई मलाल नहीं है. उन्होंने माना कि इसके लिए उनका वनडे का प्रदर्शन जिम्मेदार है. अब तक वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 21, 2025 11:26 PM

Champions Trophy: सूर्यकुमार यादव बिना किसी संदेह के टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन जब उन्हें वनडे फॉर्मेट में टीम से बाहर रखा जा रहा है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी सूर्यकुमार यादव का चयन नहीं किया, जबकि वह टी20 के कप्तान हैं. इसका बड़ा कायण यह है कि जब भी सूर्या को वनडे फॉर्मेट में मौका मिला तो वे कमाल नहीं दिखा पाए. मंगलवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि वह 50 ओवर के फॉर्मेट में मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए और इसलिए वह टीम में नहीं चुने जाने के लिए खुद के अलावा किसी और को दोष नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि जो चुने गए उनके लिए मुझे खुशी है.

37 वनडे में सूर्या ने बनाए हैं केवल 773 रन

सूर्यकुमार यादव ने 37 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.76 की औसत और 105.02 की स्ट्राइक रेट से 773 रन बनाए हैं. वे भारत की 2023 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा थे. हालांकि, वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भी निराश किया. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले उनके चयन नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने खुद माना कि उनका प्रदर्शन वैसा नहीं था, जैसा होना चाहिए था.

यह भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव ने करियर की पहली ही गेंद पर जड़ा था छक्का, इंग्लैंड की ही थी टीम, देखें वीडियो

‘टीम में कई कप्तान हैं…’, हार्दिक को उपकप्तान नहीं बनाने पर सूर्यकुमार का दो टूक जवाब

वनडे में अपने प्रदर्शन पर सूर्या ने क्या कहा

सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इससे क्या नुकसान होगा? अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में होता. अगर मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है. अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को देखें तो वह वाकई अच्छी दिख रही है. जो भी टीम में हैं, वे सभी अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत के लिए इस प्रारूप में और घरेलू क्रिकेट में भी अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. यह सोचकर दुख होता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो मैं वहां होता. अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने का हकदार है, उसे वहां होना चाहिए.’

सूर्या के समर्थन में उतरे सुरेश रैना

इससे पहले, भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने सूर्यकुमार यादव का समर्थन करते हुए वनडे टीम में उनके चयन का मामला उठाया था. भारतीय टीम की घोषणा के एक दिन बाद बोलते हुए रैना ने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता तो वह टीम में एक्स-फैक्टर हो सकते थे. रैना ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर कहा, ‘भारत एक मजबूत टीम की तरह दिखता है. मुझे विश्वास है कि रोहित भारत को जीत दिलाएंगे. लेकिन सूर्या को टीम से बाहर किए जाने से मैं हैरान हूं. भारत को उस एक्स-फैक्टर की कमी खलेगी, और वह भी मध्य क्रम में.’

Next Article

Exit mobile version