14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेयस अय्यर गेंदबाजी क्यों नहीं करते, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने जीत के बावजूद टीम इंडिया को फटकारा

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे पर एक शानदार शुरुआत की है. भारत ने दूसरा टी20 मुकाबला 65 रनों की जीत लिया है. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद शतक जड़ा. जीत के बावजूद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया को फटकार लगायी है. खासकर श्रेयस अय्यर को.

टीम इंडिया ने रविवार को बे ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आसानी से जीत लिया. सूर्यकुमार यादव मैच के हीरो रहे. उन्होंने 51 गेंद पर नाबाद 111 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी में दीपक हुड्डा ने चार विकेट चटकाये. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 20 ओवर में 191 का स्कोर पोस्ट किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 65 रन पीछे रह गयी.

आखिरी मुकाबला मंगलवार को

भारत अब तीन मैचों की टी20 सीरीज की ट्रॉफी से केवल एक जीत दूर है. पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को खेला जायेगा. इस बड़ी जीत के बाद भी न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डोल ने टीम इंडिया की एक बड़ी चिंता की ओर इशारा किया है. मैच के बाद कार्यकारी कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी उस बारे में बात की.

Also Read: IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मिलेगा भरपूर मौका, जानें हार्दिक पांड्या ने क्या कहा
वर्ल्ड कप में हार के बाद गिनायी थी गलती

साइम डोल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भी टीम इंडिया की इस कमजोरी की ओर इशारा किया था. डोल ने भारतीय टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडरों की कमी पर चिंता जाहिर की थी. रविवार प्राइम वीडियो से बात करते हुए डोल ने कहा कि श्रेयस अय्यर जैसे वास्तविक बल्लेबाजों को गेंदबाजी सीखनी चाहिए, जिससे उनके कप्तान को मैचों के दौरान अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मिल सके.

बल्लेबाजों को भी सीखनी चाहिए गेंदबाजी

उन्होंने कहा कि हार्दिक के चोटिल होने के बाद भारत के लिए यह हमेशा समस्या रही है. मेरा मतलब है कि शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छा काम किया था. बाकी लोगों को भी यह करना चाहिए. मैं असली बल्लेबाजों की बात कर रहा हूं. श्रेयस अय्यर ऑफ स्पिन गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं. भारतीय टीम में ऐसे स्पिनरों की कमी है. श्रेयस को ऑफ स्पिन गेंदबाजी करना सीखना चाहिए. वह ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं. इन युवाओं को यह जानने की जरूरत है कि भविष्य क्या है.

हार्दिक पांड्या ने कही यह बात

रविवार की मैच में गेंदबाजी नहीं करने वाले हार्दिक ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि बल्लेबाज गेंदबाजी को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे जाकर मैं और अधिक गेंदबाजी विकल्प देखना चाहता हूं. ऐसा हमेशा नहीं होता है कि यह काम करेगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि अधिक बल्लेबाज गेंद से मदद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें