12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs WI: दूसरे T20 में एक नहीं तीन-तीन अर्शदीप सिंह मैदान पर उतरे, फिर भी हारी टीम इंडिया

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय पारी की शुरुआत सूर्यकुमार यादव ने की. लेकिन सूर्या अपनी जर्सी में नजर नहीं आये, बल्कि उन्होंने अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. यही नहीं सूर्यकुमार के अलावा आवेश खान भी अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर मैदान पर गेंदबाजी के लिए उतरे.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में मैदान पर एक नहीं बल्कि तीन-तीन अर्शदीप सिंह नजर आये. आप सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया में एक ही नाम वाले तीन खिलाड़ी खेल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि दूसरे टी20 मैच के दौरान गेंदाबज अर्शदीप सिंह के नाम वाली जर्सी तीन-तीन खिलाड़ियों ने पहना और मैदान पर खेलने के लिए उतरे.

अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर पारी की शुरुआत करने उतरे सूर्यकुमार यादव

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय पारी की शुरुआत सूर्यकुमार यादव ने की. लेकिन सूर्या अपनी जर्सी में नजर नहीं आये, बल्कि उन्होंने अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. यही नहीं सूर्यकुमार के अलावा आवेश खान भी अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर मैदान पर गेंदबाजी के लिए उतरे.

Also Read: West Indies vs India, 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, ओबेद मैकॉय ने लगाया विकेट का सिक्सर
https://twitter.com/ashrohitian2/status/1554266201768878081

अर्शदीप सिंह की जर्सी में क्यों नजर आये तीन-तीन खिलाड़ी

विेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में तीन-तीन खिलाड़ियों को एक ही जर्सी में देखकर दर्शक हैरान रह गये. दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैनेजमेंट की गड़बड़ी के कारण खिलाड़ियों का सामान समय पर नहीं पहुंच पाया था.

इससे पहले भी अलग जर्सी में नजर आ चुके हैं भारतीय खिलाड़ी

यह पहली बार नहीं था जब किसी भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम के साथी की जर्सी पहने देखा गया. इससे पहले दीपक हुड्डा को एकदिवसीय शृंखला के दौरान प्रसिद्ध कृष्ण की जर्सी पहने देखा था. दूसरे वनडे के दौरान हुड्डा को टेप वाली जर्सी पहने देखा गया, जिसमें नाम छिपा था. प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि हुड्डा ने कृष्णा की जर्सी पहनी होगी, क्योंकि जर्सी में ’24’ नंबर दिखायी दे रहा था.

तीन घंटे देर से शुरू हुआ भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच तीन घंटे देरी से टॉस हुआ क्योंकि टीम का सामान विलंब से पहुंचा. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने पहले कहा था कि इसमें दो घंटे की देरी होगी लेकिन बाद में इस समय को तीन घंटा कर दिया. बोर्ड ने हालांकि अत्यधिक देरी के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दी. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, क्रिकेट वेस्टइंडीज के नियंत्रण के बाहर की परिस्थितियों के कारण त्रिनिदाद से टीम का जरूरी सामान सेंट किट्स पहुंचने में काफी विलंब हुआ है. सीडब्ल्यूआई के एक प्रवक्ता ने कहा, हमें नहीं पता कि किट क्यों नहीं पहुंची क्योंकि हमारे पास इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें