24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: जानें, अंपायर ने क्यों नहीं दिया वाइड, मेरिल क्रिकेट क्लब ने बतलाया पूरा कारण

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने वाइड गेंद नहीं दी थी. जिसके बाद इनके इस फैसले पर सवाल उठने लगे थे. जवाब में क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिल क्रिकेट क्लब ने सभी को वाइड नहीं दिए जाने वाले नियम से अवगत कराया.

विश्व कप 2023 का 17 वां मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश खेला गया. ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने भारत को 257 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. विराट ने नाबाद 97 गेंदों में 103 रन की पारी खेली. शतक से पहले एक आखिरी छोर पर खड़े विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लगातार उनको स्ट्राइक दे रहे थे ताकि वो हर हाल में शतक पूरा करें. इसी बीच बांग्लादेश की ओर से भारतीय पारी का 42वां ओवर बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर नसुम अहमद करने आए. उन्होंने पहली ही गेंद लेग साइड की ओर फेंकी. कुछ फैन्स को लगा कि यह गेंद वाइड देनी चाहिए थे, अंपायर रिचर्ड केटलरो ने पक्षपात दिखाया और विराट कोहली को शतक बनाने का मौका दिया. बहरहाल, विराट कोहली नसुम के नेगेटिव लाइन वाली गेंदबाजी को देखकर कुछ पल के लिए सरप्राइज रह गए. उनको ऐसा लगा कि अंपायर रिचर्ड वाइड (WIDE) दे देंगे और वह शतक से चूक जाएंगे लेकिन रिचर्ड एकटक खड़े रहे. फिर विराट ने नसुम की एक और गेंद खेली, फिर तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना 48वां शतक जड़ दिया. इसके बाद विराट ने अपने स्टाइल में बल्ला लहराया और पवेलियन लौटे. यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत रही.

मेरिल क्रिकेट क्लब ने बतलाया क्यों नहीं दी गई बॉल

वाइड बॉल नहीं दी जाने वाली बात पर क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिल क्रिकेट क्लब बतलाया MCC के 22.4 नियम के मुताबिक वाइड बॉल निम्न शर्तों में नहीं दी जा सकती है. मार्च 2022 वाइड के नियमों में बदलाव हुए थे. यदि बल्लेबाज गेंद के दौरान मूव कर रहा हो तो वाइड बॉल नहीं दी जाती है. वहीं, गेंद बल्लेबाज के काफी पास से गुजरी. गेंद बल्लेबाज को छूती है तो अंपायर किसी डिलीवरी को वाइड नहीं मानेंगे, बल्कि तभी गेंद को वाइड करार देंगे, जब गेंद बल्लेबाज के पास से गुजरती है. वहीं क्रिकेट के नियम यह भी कहते हैं, ‘अगर बल्लेबाज हिलने-डुलने से गेंद उसके पास से वाइड निकल जाती है, तो अंपायर डिलीवरी को वाइड नहीं ठहराएगा.

Also Read: World cup: सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया पोस्ट पर लगे शुभमन गिल के नारे, देखें तस्वीरे
अंपायर रिचर्ड केटलबरो की जीवनी

रिचर्ड केटलबरो काफी फेमस अम्पायर हैं, वह इंग्लैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेल चुके हैं. अंपायरिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में टीवी अंपायर और मैदानी अंपायरिंग की भूमिका निभाई है, जबकि उन्होंने 155 वनडे मैचों में अंपायरिंग और टीवी अंपायर की भूमिका निभाई है. वहीं 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज इसके अलावा उन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 1258 और 21 लिस्ट ए मैचों में 290 रन बना चुके हैं. वह बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और पार्ट टाइम बॉलर थे 2006 में उन्हें ईसीबी की अंपायरिंग लिस्ट में जोड़ा गया, उन्होंने 2009 में ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 से अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग की शुरुआत की.

Also Read: World Cup: जानें पाकिस्तान और इंग्लैंड कैसे पहुंच सकते हैं सेमीफाइनल में, समझे पूरी समीकरण!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें