‘आप अपना बल्ला अंपायर को क्यों दिखा रहे थे?’ ईशान किशन के सवाल पर शुभमन गिल ने यूं दिया जबाव
भारत - जिम्बाब्वे वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया. वहीं, ईशीन किशन 50 रन बनाकर रन आउट हो गए. मैच के बाद, ईशान किशन और शुभमन गिल ने इस घटना पर विस्तार से चर्चा की, जहां ये एक मजेदार बात भी सामने आयी.
भारत – जिम्बाब्वे वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया. गिल के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने बेहद करीबी मैच में जिंबाब्वे को 13 रन से हराकर तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया. केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबलों में अपना दबदबा कायम रखा, पहला वनडे 10 विकेट से और दूसरा 5 विकेट से जीता. वहीं, अपना 9वां वनडे खेल रहे शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, ईशीन किशन 50 रन बनाकर रन आउट हो गए. मैच के बाद, ईशान किशन और शुभमन गिल ने इस घटना पर विस्तार से चर्चा की, जहां ये एक मजेदार बात भी सामने आयी.
From a maiden international 💯 & @YUVSTRONG12's special message to #TeamIndia's #ZIMvIND ODI series win. 👌👌
Man of the moment @ShubmanGill chats with @ishankishan51. 👏 👏 – By @ameyatilak
P.S. @SDhawan25's special appearance 😎
Full interview 🎥🔽https://t.co/qTzrBaEA6q pic.twitter.com/GWYZEU5HeF
— BCCI (@BCCI) August 23, 2022
किशन और गिल ने की थी शानदार साझेदारी
ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन किशन 61 गेंदों पर 50 रन पर रन आउट हो गए, यह उन दोनों के बीच एक कन्फ्यूजन की वजह से हुआ था. दरअसल, यह घटना ब्रैड इवांस द्वारा फेंके गए 43वें ओवर में हुई थी. ओवर की शुरुआत में उनकी गेंद गिल के पैड्स को लगकर जाती है, जिसके बाद जिम्बाब्वे की टीम एलबीडब्ल्यू की अपील करती है. जबकि गिल उनके अपील में फंस जाते हैं, क्योंकि वह शतक के बहुत करीब थे. वहीं, दूसरी छोर पर खड़े किशन ने एक तेज सिंगल चुराने के प्रयास में भागने लगते हैं. जिस वजह से किशन नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गए.
Also Read: IND vs ZIM: तीसरे वनडे में शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल का खास रिएक्शन, VIDEO वायरल
आप अपना बल्ला अंपायर को क्यों दिखा रहे थे? : ईशान किशन
मैच के बाद, दोनों ने इस घटना के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिससे एक मजेदार मजाक सामने आया. जिसमें गिल को यह स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है कि यह उनकी गलती थी. गिल- ‘यह पूरी तरह से मेरी गलती थी. वह अपील थी और मैंने गेंद को नहीं देखा, लेकिन मैंने आपको इंतजार करने के लिए कहा था.’ इस बीच किशन ने गिल की टांग खींचाई करते हुए पूछा, ‘आप अपना बल्ला अंपायर को क्यों दिखा रहे थे? भले ही वह आपको आउट कर दे, आपके पास एक रिव्यू है.’ जिसके जबाव में गिल मुस्कुराते हुए कहते हैं- ‘उस वक्त, आप इसके बारे में इतना नहीं सोच सकते.’ यह वीडियो bcci.tv पर शेयर किया गया है.