वेस्टइंडीज में आया गेल स्ट्रॉम, T20 में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज, सात गेंद लगाए जड़ दिए पांच छक्के
WI vs AUS, Cris Gayle Records : गेल ने टी20 में 22 शतक भी पूरा किया जो कि विश्व रिकार्ड है. असल में उनको छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज अब तक इस प्रारुप में अपने शतकों की संख्या को दोहरे अंक में नहीं पहुंचा पाया है.
WI vs AUS, Cris Gayle Records : अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर की टी-20 लीग में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले क्रिस गेल ने आज एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (West Indies vs Australia) के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में गेल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी पारी के दौरान सात छक्के लगाए और चार चौके जड़े. इसी के साथ यूनिवर्स बॉस ने अपने 14 हजार टी20 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
The first player in history to get to 1️⃣4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ T20 runs! 🙀
Ladies and gentlemen…the UNIVERSE BOSS!! 👑#WIvAUS #MissionMaroon pic.twitter.com/ZWJpddlvHH
— Windies Cricket (@windiescricket) July 13, 2021
बता दें कि वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ही फॉर्म में वापसी की. एडम जाम्पा की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर क्रिस गेल ने अपना पचासा पूरा किया. गेल ने 2016 के बाद टी20 इंटरनेशनल में यह पहला पचासा ठोका है. बता दें कि इस मैच में गेल कुल सात छक्के लगाए हैं. गेल ने पिछला शतक साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में लगाया था.
यही नहीं गेल ने टी20 में 22 शतक भी पूरा किया जो कि विश्व रिकार्ड है. असल में उनको छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज अब तक इस प्रारुप में अपने शतकों की संख्या को दोहरे अंक में नहीं पहुंचा पाया है. माइकल क्लिंगर, ल्यूक राइट और ब्रैंडन मैकुलम तीनों के नाम पर सात-सात शतक दर्ज हैं और वे दूसरे स्थान पर हैं. वहीं मैच की बात करे तों वेस्टइंडिज की टीम ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. मैच के हीरे गेल रहे जिन्होंने 67 रनों की शानदार पारी खेली.