Loading election data...

27 साल बाद वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, शमर जोसेफ का रहा दबदबा

शामार जोसेफ के सात विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने गाबा पर दिन रात का टेस्ट जीता जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 27 साल बाद मिली जीत है. जोसेफ को वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क का यॉर्कर लगा था और उन्हें मैदान से जाना पड़ा था.

By Agency | January 28, 2024 4:15 PM
an image

शामार जोसेफ के सात विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने गाबा पर दिन रात का टेस्ट जीता जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 27 साल बाद मिली जीत है. जोसेफ को वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क का यॉर्कर लगा था और उन्हें मैदान से जाना पड़ा था. उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 68 रन देकर सात विकेट लिये और ऑस्ट्रेलिया को 207 रन पर आउट कर दिया. सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 146 गेंद में 91 रन बनाकर नाबाद रहे. एडीलेड में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 24 वर्ष के जोसेफ 11वें नंबर के बल्लेबाज जोश हेजलवुड का विकेट लेते ही खुशी के मारे उछल पड़े. वेस्टइंडीज ने एडीलेड टेस्ट तीन दिन के भीतर दस विकेट से गंवाने के बाद वापसी करके श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की.

27 साल बाद वेस्टइंडीज ने दर्ज की जीत

वाका पर 1997 में दस विकेट से जीत दर्ज करने के बाद से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं जीता था. कैमरन ग्रीन और स्मिथ ने 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले घंटे में आस्ट्रेलिया को दो विकेट पर 60 रन तक पहुंचाया. जोसेफ ने लगातार दस ओवर डालते हुए पहले स्पैल में 60 रन देकर छह विकेट लिये. उस समय ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 29 रन की जरूरत थी और उसके दो विकेट बाकी थे. जोसेफ ने ग्रीन (42) को आउट करके 71 रन की साझेदारी तोड़ी. इसके बाद अगली यॉर्कर पर ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा.

जोसेफ ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत

मिचेल मार्श (10) और एलेक्स कारी (दो) भी टिक नहीं सके. स्टार्क ने 21 रन बनाये लेकिन कवर में केविन सिनक्लेयर को कैच देकर जोसेफ का पांचवां शिकार बने. वहीं पहली पारी में नाबाद 64 रन बनाने वाले पैट कमिंस दो रन बनाकर आउट हो गए. जोसेफ ने नाथन लियोन को डिनर ब्रेक के बाद आउट किया. स्मिथ ने जोसेफ को फाइन लेग पर छक्का लगाकर लक्ष्य एक अंक का कर दिया लेकिन हेजलवुड का आफ स्टम्प उखाड़कर जोसेफ ने वेस्टइंडीज को जीत दिलाई.

Exit mobile version