WI vs IND ODI: भारत की रोमांचक जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने किया डांस, देखें वायरल VIDEO
भारत ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज पर रोमांचक जीत दर्ज की. भारत ने आखिरी गेंद पर मुकाबला तीन रन से जीत लिया. जीत के बाद बीसीसीआई ने एक विडियो शेयर किया. इस वीडियो में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज बात कर रहे हैं. इस दौरान अय्यर ने थोड़ी देर डांस किया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत ने शुक्रवार को रोमांचक पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले गये मैच में दर्शकों ने पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिलने के बाद सात विकेट पर कुल 308 रन बनाये. जवाब में, वेस्टइंडीज एक समय में एक विकेट पर 133 रन बना रहा था, लेकिन भारत ने आखिरी गेंद तक खेल में बने रहने के लिए वापसी की और अंत में तीन रनों के संकीर्ण अंतर से नेल-बिटर को जीत लिया.
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
मैच के बाद एक बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज के बातचीत का एक वीडियो बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. दोनों खिलाड़ी मैच का हिस्सा थे. वीडियो में एक मजेदार सेशन करते हुए देखे गये. बीसीसीआई ने चैट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसमें दोनों को हंसते हुए देखा जा सकता है और अय्यर ने अपने डांस मूव्स भी दिखाये. वीडियो वायरल हो रहा है.
Also Read: WI vs IND: संजू सैमसन ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका बचाकर भारत को पहले वनडे में दिलायी जीत
वीडियो में नाचते दिखे श्रेयस अय्यर
यह सब तब हुआ जब सिराज ने बातचीत के क्रम में अय्यर से पूछा कि वह खेल के दौरान भीड़ के पास क्यों नाच रहे थे. इस पर अय्यर ने जवाब दिया कि कुछ दर्शक उन्हें कैच छोड़ने के लिए कह रहे थे. यही वजह है कि उन्होंने कैच लेने के बाद भीड़ के सामने डांस करते हुए मस्ती की थी. भारत ने आखिरी गेंद पर यह मुकाबला जीता. आखिरी गेंद पर पांच रनों की जरूरत थी, संजू सैमसन ने एक चौका बचाया.
From last-over heroics in the 1st #WIvIND ODI courtesy @mdsirajofficial to rocking some dance moves ft @ShreyasIyer15, presenting a fun interview that oozes swag 😎😎 – by @28anand
Full interview 👇https://t.co/tau2J3GcBh #TeamIndia pic.twitter.com/4rou4918Zi
— BCCI (@BCCI) July 23, 2022
मोहम्मद सिराज ने फेंका आखिरी ओवर
मैच जीतने में विशेष रूप से, मोहम्मद सिराज ने रोमारियो शेफर्ड और अकील होसेन के खिलाफ आखिरी ओवर में 15 रनों का बचाव किया. जिससे मेहमानों को शुक्रवार को पहला एकदिवसीय मैच जीतने में मदद मिली. शिखर धवन (97), शुभमन गिल (64) और श्रेयस अय्यर (54) के अर्धशतक ने भारत को 7 विकेट पर 308 रन बनाने में मदद की, जैसे युजवेंद्र चहल (58 रन देकर 2), मोहम्मद सिराज (57 रन देकर 2) और शार्दुल ठाकुर ( 54 रन देकर 2 विकेट) ने वेस्टइंडीज को उसके कुल से तीन रन कम रखने के लिए दूसरी पारी में संयुक्त प्रयास किया.
Also Read: IND vs WI : युजवेंद्र चहल ‘शॉर्ट्स’ पहन कर क्रिकेट खेलने के पक्ष में नहीं, जानें क्या कहा