पहले वनडे में वेस्टइंडीज पर तीन रन से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत रविवार को त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका दिया गया है. हालांकि इससे अर्शदीप सिंह के फैन्स नाराज हैं. आवेश खान पहले ही टी-20 आई में डेब्यू कर चुके हैं.
आवेश खान 50 ओवर के प्रारूप में भारत की ओर से पहला मैच खेल रहे हैं. 25 वर्षीय तेज गेंदबाज इससे पहले भारत के लिए छोटे प्रारूप में खेल चुके हैं और इस प्रारूप में उनके नाम पर आठ विकेट हैं. अवेश प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर टीम में शामिल हुए हैं. प्रसिद्ध कृष्ण शुरुआती मुकाबले में बिना विकेट लिए और अपने 10 ओवरों में 62 रन लुटा चुके थे. आवेश ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ नयी गेंद की जिम्मेदारी साझा की.
Also Read: IND vs SA T20: आवेश खान को प्लेइंग इलेवन से हटाने की हो रही थी मांग, चौथे टी-20 में चटकाये 4 विकेट
हालांकि, प्रशंसक अवेश के शामिल होने से बहुत प्रभावित नहीं थे क्योंकि कई लोगों ने इलेवन से उभरते हुए स्टार अर्शदीप सिंह की अनुपस्थिति पर अफसोस जताया. अर्शदीप इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद से भारत की योजना का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अभी तक वह पुश नहीं मिला है जिसकी प्रशंसकों को टीम प्रबंधन से उम्मीद थी. इस बीच वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
What about A. Singh? Is he a tourist? From Ireland to England to West Indies he got one chance & he took 2 wickets. Why this sort of favouritism? What will happen to his future? In 3 tour he got 1 match, why? Why Khan given chance after chance? In a placid wicket Singh better.
— Shankar B (@Shankar45123900) July 24, 2022
Arshdeep Singh give a very good performance in t20 debut but i dont know why is still not getting chances……..So bad decision by Rahul Dravid ….😐
— Debasis (@Debasis59806786) July 24, 2022
आवेश खान को डेब्यू का मौका जरूर मिला लेकिन वे वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाये. मोहम्मद शमी के साथ पहले स्पेल में गेंदबाजी करने आये आवेश को वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों ने कोई सम्मान नहीं दिया. आवेश ने पांच ओवर में 45 रन लुटाये. उन्होंने 9 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिये. उसके बाद कप्तान शिखर धवन को दूसरे गेंदबाज को लगाना पड़ा.
Also Read: India vs South Africa: आवेश खान और कार्तिक के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत की धमाकेदार जीत
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.