WI vs IND: संजू सैमसन ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका बचाकर भारत को पहले वनडे में दिलायी जीत
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से जीत दर्ज की. कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन ने शानदार विकेटकीपिंग की. उन्होंने आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर दो चौके बचाये. इसकी वजह से ही आखिरी तक चले मैच को भारत जीत पाया.
पहले वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के पास 309 रन का एक बड़ा लक्ष्य था. शुरुआत में यह लक्ष्य काफी बड़ा लग रहाथा. लेकिन निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम ने अंतिम गेंद तक प्रयास किया और केवल तीन रन से मैच हार गये. एक समय वेस्टइंडीज की टीम क्वींस पार्क ओवल में अपना सर्वोच्च एकदिवसीय लक्ष्य हासिल करने के बेहद करीब दिख रही थी. तब संजू सैमसन ने एक चौका बचाकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया.
आखिरी ओवर में जीत के लिए वेस्टइंडीज को चाहिएथे 15 रन
भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन बचाने थे. गेंद मोहम्मद सिराज के हाथों में थी. जब मोहम्मद सिराज आखिरी ओवर में गेंद से शानदार थे, तो विकेटकीपर संजू सैमसन वेस्टइंडीज के लिए जीत और हार के बीच खड़े थे. सैमसन के प्रयास के कारण ही भारत ने शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में थ्रिलर में तीन रन की संकीर्ण जीत हासिल की. आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे और संजू ने बेहतरीन डाइव लगाकर चौका बचाया.
Also Read: WI vs IND 2nd ODI: मध्यक्रम बल्लेबाजी में सुधार के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतना चाहेगा भारत
संजू सैमसन ने बचाया चौका
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर, शेफर्ड ने मैच में अपना तीसरा चौका लगाया, सिराज की फुलर डिलीवरी को बैकवर्ड स्क्वायर के पास खेला. वेस्टइंडीज ने पहली चार गेंदों में पहले ही सात रन बना लिए थे, अंतिम दो में 8 और की आवश्यकता थी. सिराज ने शेफर्ड को लेग साइड की ओर जाते हुए देखा और इसलिए अपनी लाइन को ठीक किया और लेग साइड के बाहर गेंद डाली. लेकिन यह काफी बाहर था और चार जाने ही वाला था. आखिरी गेंद पर समीकरण तीन पर आ जाता. लेकिन विकेटकीपर सैमसन गेंद का पीछा करने के लिए काफी तेज थे. उन्होंने अतिरिक्त रन को रोकने के लिए अपनी बाईं ओर एक शानदार डाइव लगाया. भारत को एक वाइड गेंद पर एक चौका देने से बचा लिया.
.@BCCI WIN BY 3 RUNS! A brilliant final over, nerves of steel by @mdsirajofficial ! Sign of things to come for this series!
Watch the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode 👉https://t.co/RCdQk12YsM@windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/PoJFvSiaqz
— FanCode (@FanCode) July 22, 2022
तीन रन से जीता भारत
अंतिम दो गेंदों में सात की आवश्यकता के साथ, सिराज ने लय हासिल की और केवल तीन और रन दिए. भारत इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त की बढ़त हासिल कर चुका है. अब भारत की निगाहें दूसरे वनडे इंटरनेशनल पर होगी. दूसरा मुकाबला जीतते ही सीरीज पर भारत का कब्जा हो जायेगा. तीन वनडे के बाद टीम इंडिया को यहां पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
Also Read: IND vs WI : युजवेंद्र चहल ‘शॉर्ट्स’ पहन कर क्रिकेट खेलने के पक्ष में नहीं, जानें क्या कहा