WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से धमाका करेंगे सूर्यकुमार, नेट्स में लगाए कमाल के शॉट्स, VIDEO VIRAL

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे. इस सीरीज के पहले सूर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नेट्स में शानदार शॉटस लगाते नजर आ रहे हैं.

By Saurav kumar | July 5, 2023 3:36 PM

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. वहीं टेस्ट मैचों के बाच टीम इंडिया को कैरेबियाई धरती पर तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे. वहीं अपनी वापसी के पहले ही सूर्यकुमार यादव ने कैरेबियाई गेंदबाजों को सावधान कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सूर्यकुमार यादव नेट्स में बल्ले से धमाका करते हुए नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बल्ले से धमाका करने को तैयार सूर्यकुमार

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह नेट्स में एक से बढ़कर शानदार शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव के इन शॉट्स को देख यही लग रहा है कि वह वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से धमाकेदार पारियां खेलेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज की बॉलिंग लाइनअप कैसे रोक पाएगी.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सूर्यकुमार यादव

आपको बता दें कि भारतीय टीम के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव अपनी शानदार और अनोखी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। वह भारत के मिस्टर 360 डिग्री भी माने जाते हैं. सूर्यकुमार लंबे समय से दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं. वहीं आखिरी बार सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 के दौरान एक्शन में नजर आए थे. आईपीएल के दौरान उनका बल्ला भी जमकर चला था. उन्होंने इस लीग में एक शानदार शतक भी जड़ा था. सूर्या कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वह बल्ले से धमाका कर सकते हैं.

Also Read: SAFF Championship: भारत ने रिकॉर्ड 9वीं बार जीता खिताब, ‘वंदे मातरम्’ से गूंजा पूरा स्टेडियम, देखें Video

Next Article

Exit mobile version